2,000 रुपए सस्ता हुआ Moto G73 स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट दे रहा जबदरस्त ऑफर, EMI पर भी उपलब्ध
नई दिल्ली।
नई दिल्ली। अगर आप भी मोटोरोला के नए 5G स्मार्टफोन Moto G73 का इंतजार कर रहे हैं तो आज गुरुवार 12 बजे से इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। यह 5G स्मार्टफोन कीमत 18,999 रुपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपए तक का भारी डिस्काउंट दे रहा है, तो ऐसे में आप ये फोन अब 16,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही फ्लिपकार्ट कई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर सस्ती EMI का ऑप्शन भी दे रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:-Honda 29 मार्च को एक्टिवा ईवी योजनाओं की करेगा घोषणा, अलगे साल होगी लॉन्च
5,000mAh और 8GB रैम-128 GB स्टोरेज
Moto G73 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये मीडियाटेक डिमेंसिटी 930 SOC चिपसेट दिया गया है। ये 5G स्मार्टफोन 5GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें माक्रोएसडी कार्ड लगाकार इसका स्पेस 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एड्रायड 12 पर बेस्ड 20:9 आस्पेक्ट रेशियों वाले 6.3 इंच फुल एचडी एलसीडी पैनल के साथ आता है। इसकी स्क्रीन 120Hz पर रिफ्रेश होती है और 405 PPI की पिक्सल डेनसिटी है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 30w के चार्जर को सपोर्ट करती है।
धांसू है कैमरा
Moto G73 के कैमरे की बात करें तो बहुत धांसू है। इसमें मेन कैमरा 50 MP का है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 80 MP का अल्ट्रावाइड लैंस है। वहीं सेल्फी कैमरे की बात करते तो इसमें 16MP का दिया गया है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और 3.5 MM हेडफोन जैक है। यह फोन वजन में 181 ग्राम का है और इसकी मोटाई 8.29MM है। इस स्मार्टफोन की बॉडी प्लास्टिक के साथ वॉटर रेपेलेंट डिजाइन है।
यह खबर भी पढ़ें:-Honda ने लॉन्च की Shine 100cc, स्प्लेंडर, टीवीएस और प्लैटिना की बजा देगी बैंड, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स
दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है Moto G73
Moto G73 दो कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लू और लूसेंट व्हाइट में आएगा। खास बात यह है कि आप इस फोन को किश्तों पर भी खरीद सकते हैं। एचडीएफसी, एक्सिस, एसबीआई और आईसीसीआई बैंक के ग्राहकों को तीन से छह महीने की ईएमआई की सुविधा दे रहे हैं। कम से कम एक महीने की किश्त 3,167 रुपए से शुरू है।