पहले फेसबुक पर भेजी फ्रेन्ड रिक्वेस्ट, फिर सेक्स वीडियो चैट करने को कहा, आगे जो हुआ...
अलवर। शहर के बगड़ थाना क्षेत्र में एक पीड़ित ने फेसबुक के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है कि पहले एक युवक ने फेसबुक पर फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद उसने अश्लील वीडियो बनाकर धमकी दी और पैसों की मांग करने लगा।
ये है पूरा मामला
थानाधिकारी बृजेश सिंह तँवर ने बताया कि निजामुद्दीन खां जो कि पुलिस कांस्टेबल है उसने 3 दिसम्बर को मामला दर्ज कराया कि उसे फेसबुक पर एक महिला के नाम से प्रें ड रिक्वेस्ट आई जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। लेकिन एक्सेप्ट करने के बाद मैसेन्जर सेक्स वीडियो चैट करने की बात कह रहा है। पीड़ित ने कहा कि पहले तो उसे लगा कि यह कोई ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य है और मेरे वाट्सअप नम्बर मांग रहा है। यह बात उशने थानाधिकारी को बताई। जिस पर थानाधिकारी ने पीड़ित कांस्टेबल निजामुदीन खाँ को उस व्यक्ति से लगातार सम्पर्क में रहने और बात करने की हिदायत दी। जिसके बाद निजामुद्दीन ने फिर से सूचना दी कि जिस महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, उसने अपने वाट्सअप नंबर से उसे
मैसेज किया है। जिसमें उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई थी और इसके बदले में रुपयों की मांग कर रहा था।
10 हजार रुपयों की डिमांड
इसके बाद संदिग्ध मोबाईल धारक ने कांस्टेबल निजामुदीन से व्हाट्सअप मैसेज कर 10 हजार रुपयों की डिमाण्ड की, इस पर युवक ने उस नंबर पर 1000 रुपये का ट्रांजेक्शन कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि जिस नंबर पर पैसे डाले हैं, उस पर जाहीद लिखा हुआ आ रहा था। इसके बाद भी वह व्यक्ति बाकी रकम जल्द डालने को कह रहा था और नहीं डालने पर विडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। मामला गंभीर होता देख पुलिस ने टीम गठित की और तकनीकी टीम की सहायता से सहजपुर बस्सोदेवी आईटीआई कालेज के पास ऑनलाईन ठगी करने वाले आरोपी जाहीद खाँ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भाखेडा का रहने वाला है। अब इसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।