उद्घाटन के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पहला हादसा, बड़ा सवाल-एक्सप्रेस-वे पर कैसे पहुंचा जुगाड़?
दौसा। देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे पर उद्घाटन के बाद सोमवार को पहला सड़क हादसा हुआ। जिसमें कई लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। लेकिन, उद्घाटन के अगले दिन यानी सोमवार को सुबह जुगाड़ और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कई लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर धनावड़ रेस्ट एरिया के पास हुआ। हादसे के सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए दौसा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर उद्घाटन से पहले भी दो हादसे हो चुके है। लेकिन, उद्घाटन के बाद आज पहला बड़ा सड़क हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर धनावड़ रेस्ट एरिया के पास कार और जुगाड़ की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों ही वाहनों में सवार कई लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए दौसा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस-वे से हटाकर यातायात सुचारू कराया।
बड़ा सवाल-एक्सप्रेस-वे पर कैसे पहुंचा जुगाड़?
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 फरवरी को देश के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का उद्घाटन किया था। इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की अधिकतम रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। वहीं, दो वाहनों के बीच में 250 मीटर की दूरी जरूरी है। अभी 6 लेन के एक्सप्रेस वे पर तीन-तीन लाइनों में आने और जाने की व्यवस्था की गई। जिसे बाद में बढ़ाकर 12 लाइन का किया जाएगा। सड़क सुरक्षा के नियम लागू होने के बाद भी सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत कैसे हुई और जुगाड़ एक्सप्रेस-वे पर कैसे पहुंचा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
उद्घाटन से पहले हो चुके 2 हादसे, 7 लोगों की मौत
गौरतलब है कि उद्घाटन से पहले भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दो दर्दनाक हो चुके हैं। जिनमें साल लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा पिछले साल 21 अप्रेल को लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ था। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 2 ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर घायल हो गए थे। दूसरा हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से 2 दिन पहले 10 फरवरी को हुआ था। रैणी थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर चलती कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 4 लोग घायल हो गए थे।