For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

लादेन पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

08:02 PM Jan 14, 2023 IST | Sanjay Raiswal
लादेन पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

अलवर। बहरोड़ जिला अस्पताल में बदमाश विक्रम उर्फ लादेन पर फायरिंग करने के मामले में बहरोड़ पुलिस अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी रोमी मीना को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने रोमी मीणा को जेल भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके अन्य साथी रामफूल गुर्जर व प्रकाश गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Advertisement

बता दें कि 5 जनवरी को बहरोड के सरकारी अस्पताल में कुख्यात बदमाश लादेन का मेडिकल करवाने के लिए पुलिस लेकर आई थी। उस दौरान जसराम गैंग के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर विक्रम उर्फ लादेन पर फायरिंग कर दी थी। इस घटना में विक्रम बाल बाल बच गया, लेकिन फायरिंग में दो महिला घायल हो गई थी। फिलहाल, दोनों महिलाओं का अस्पताल में इलाज जारी है। अस्पताल में हुई फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मौके पर एक आरोपी रोमी मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को देखकर उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए थे। फायरिंग करने वाले कुख्यात बदमाश जसराम गुर्जर की हत्या विक्रम उर्फ लादेन से बदला लेना चाहते थे और उसको मारने के लिए पकड़े गए बदमाशों ने अस्पताल में पहुंचकर फायरिंग की थी। जिस पर पुलिस ने फायरिंग की घटना पर मामला दर्ज कर बदमाशो को चिन्हित किया और फायरिंग की घटना में मौजूद रामफूल गुर्जर और प्रकाश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 19 जनवरी तक पुलिस को सौंप दिया।

बता दें कि बहरोड़ में फायरिंग की यह पहली घटना नहीं है। यहां कई बार गैंगवार की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने में नाकाम है। बदमाश दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। ऐसे में पुलिस के लिए फायरिंग की घटना एक चुनौती बनी हुई है।

.