लादेन पर फायरिंग मामला, आरोपियों को बुलेट प्रूफ जैकेट पहना कर कोर्ट में किया पेश
अलवर। जिले के बहरोड़ सरकारी अस्पताल में कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ लादेन पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों को गुरुवार को 5 दिन की पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने बदमाश रामपाल गुर्जर व प्रकाश गुर्जर को जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस के द्वारा दोनों बदमाशों को बुलेट प्रूफ जैकेट पहना कर कोर्ट में पेश किया। साथ ही इस दौरान कोर्ट में भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
जानिए क्या है पूरा घटनाक्रम…
यह फायरिंग मामला 5 जनवरी का है। जहां पर बहरोड़ पुलिस के द्वारा जयपुर जेल से बहरोड़ थाने के हिस्ट्रीशीटर विक्रम लादेन को लाया गया। जिस पर पुलिस बदमाश को मेडिकल के लिए बहरोड सरकारी अस्पताल में लेकर गई थी। उसी दौरान कुख्यात बदमाश रहे जसराम गैंग के गुर्गों के द्वारा लादेन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में बदमाश लादेन तो बच गया, लेकिन मौके पर बैठी दो महिलाओं के पैरों में गोली लग गई। वहीं पुलिस ने मौके से ही एक बदमाश रोमी मीणा को पकड़ लिया। इस पूरे मामले के बाद थानाप्रभारी ने हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कराया था। साथ ही वारदात में शामिल रामपाल गुर्जर प्रकाश गुर्जर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 जनवरी को दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों बदमाशों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा था। गुरुवार को 5 दिन पूरे होने पर पुलिस के द्वारा दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया जहां पर कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।
जसराम गुर्जर हत्या का बदला लेना चाहते थे बदमाश…
वहीं पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कुख्यात बदमाश जसराम की हत्या का बदला लेना चाहते थे। जिसको लेकर ही उन्होंने लादेन पर फायरिंग की थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया था। साथ ही दोनों गैंग आपसी वर्चस्व के लिए भी एक दूसरे पर इस तरह की फायरिंग करती रहती है।