जयपुर सचिवालय में लगी आग, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टला
जयपुर सचिवालय की डीपीआर बिल्डिंग में 19 जून गुरुवार सुबह करीब 5 बजे आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग एक कमरे से दूसरे कमरे में नहीं फैली। आग में कुछ सामान जलने की खबर है। आग लगने का वास्तविक कारण सामने नहीं आया है। प्रारंभिक कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है।
दमकल कर्मियों ने आग बुझाई
सुरक्षा अधिकारी बाबू सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी दी कि सचिवालय में तैनात दमकल कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया और बड़ा नुकसान होने से बच गया। यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो यह अन्य कमरों में भी फैल जाती, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था।
दो दिन पहले गिरी थी फाल सीलिंग
दो दिन पहले मंगलवार को सचिवालय के चिकित्सा विभाग के एक कमरे में फाल सीलिंग एक कर्मचारी के सिर पर गिर गई थी। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इस मामले में सचिवालय कर्मचारी संघ ने भी पीडब्ल्यूडी व जिम्मेदार अधिकारियों को सचेत किया था कि यदि बरसात से पहले मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो सचिवालय कर्मचारी धरना देंगे।