होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोटा को दी कई सौगात, 34 हजार लाभार्थियों को मिला 1580 करोड़ के ऋण का तोहफा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कोटा में कई योजनाओं की सौगात दी।
03:35 PM Jan 08, 2023 IST | Anil Prajapat

कोटा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कोटा में कई योजनाओं की सौगात दी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 34 हजार लाभार्थियों को 1580 करोड़ रुपए के ऋण का तोहफा दिया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित ऋण वितरण समारोह में पीएम-स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना और पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोगों को ऋण वितरित किए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने आधा दर्जन मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय वित्तमंत्री ने लोकसभा स्पीकर बिरला के साथ राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक को 4 और कोटा नागरिक सहकारी बैंक को 1 मोबाइल वैन दी।

इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2300 से अधिक को पीएम स्वनिधि से 3000 करोड़ से अधिक का ऋण मिलेगा। कोटा में पीएम स्वनिधि में कुल 7000 लोग लाभान्वित होंगे। लोग सोना-जमीन या कुछ भी गिरवी रखे बिना लोन ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन में 3700 महिला-पुरुषों को 40 करोड़ की स्वीकृतियां, स्टार्टअप द्वारा देश के गांवों में स्टैंडअप के तहत 2 करोड़ की स्वीकृतियां और कोटा में पशुपालन के लिए 7000 से अधिक लोगों को 68 करोड़ के ऋण मंजूर किए गए है। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा, कल्पना देवी, चंद्रकांता मेघवाल, अशोक डोगरा, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

कुल 33834 लोगों को मिला 1579.56 करोड़ का ऋण

रिटेल योजना में 9036 लोगों को 712.21 करोड़, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 3758 लोगों को 39.31 करोड़, पीएमईजीपी योजना में 47 लोगों को 6.11 करोड़, एसएचजी योजना में 1134 लोगों को 38.17 करोड़, किसान क्रेडिट कार्ड योजना में 5933 लोगों को 115.51, केसीसी योजना में 7439 लोगों को 68.15 करोड़, एसयूपीआई योजना में 20 लोगों को 1.83 करोड़, पीएमएसवीएएन निधि योजना में 2363 लोगों को 3.51 करोड़ और अन्य योजनाओं के तहत 4104 लोगों को 594.76 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया।

कर सकेंगे ऋण के लिए आवेदन

कार्यक्रम स्थल पर सभी बैंकों की ओर से अपने स्टॉल भी लगाए गए। यहां बैंक के अधिकारी और प्रतिनिधि आमजन को बैंक के विभिन्न प्रकार के उत्पादों और योजनाओं की जानकारी देंगे। इन स्टॉल्स पर पीएम स्वनिधि, पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, होम लोन, कार लेान सहित विभिन्न प्रकार के ऋण के लिए आवेदन भी कर सकेंगे।

युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार तड़के दूरंतो एक्सप्रेस से कोटा पहुंचने के बाद सुबह 10 बजे युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई। केंद्रीय मंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। आप अपने आप को मोटिवेट करो, सफलता आपके कदमों को चुमेगी। एलन कैरियर इंस्टिट्यूट कोटा द्वारा जवाहर नगर स्थित समुन्नत ऑडिटोरियम में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में जब एक छात्रा अपाला मिश्रा ने उनसे कहा कि वे जब से आई है, तब से उनके जीवन में अप्स डाउन चल रहे हैं कभी कॉन्फिडेंस लो हो जाता है तो कभी ऐसा लगता है इतनी मेहनत करने के बाद भी सफलता मिलेगी या नहीं मिलेगी। जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि आप खड़े होकर अपने मन की बात कह रही हो।

उन्होंने कहा कि आप अपने आप को मोटिवेट करो और मेहनत करते रहो कभी निराश मत हो सफलता आपको जरूर मिलेगी। यदि आज का दिन खराब गया है, उसकी चिंता मत करो कल का दिन अवश्य अच्छा जाएगा। देश में रोजगार के सवाल पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में हो वहां अपना फोकस रखो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करो, सफलता मिलेगी तो निश्चित रूप से आप को रोजगार मिलेगा।

स्टार्टअप व बिजनेस से संबंधित प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए बहुत सारी सुविधाएं दे रही है लेकिन यह काफी नहीं है इसमें राज्य सरकार की भी जिम्मेदारी होती है। आज देश भर के कोने कोने में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं साथ डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा केंद्र सरकार दे रही है और बहुत सारे कार्यक्रम में से चला रखे हैं जिससे आज के युवाओं के लिए निश्चित रूप से रोजगार भी बढ़ेगा।

Next Article