अजमेर में फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर ने किया 30 लाख का गबन, मामला दर्ज
अजमेर। फाईनेंस कम्पनी में 30 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फाइनेंस कम्पनी के ऑडिट के दौरान मिली जानकारी
अलवर गेट थाने के उपनिरीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक परिवाद प्राप्त हुआ। जिसमें भजनगंज निवासी संतोष मोरवाल ने तत्कालीन मैनेजर दीपक धवन पर 30 लाख रुपए के गबन का आरोप जड़ा। मोरवाल ने रिपोर्ट में बताया कि दीपक धवन माइक्रो फाइनेंस का मैनेजर था। मैनेजर रहते हुए दीपक ने फाइनेंस कम्पनी के कस्टमर के खातों में छेड़छाड़ करते हुए 30 लाख रुपए का गबन कर दिया। इसकी जानकारी फाइनेंस कम्पनी के ऑडिट के दौरान मिली। जिस पर एसपी को मामले में रिपोर्ट देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
उपनिरीक्षक भवानी सिंह ने कहा कि मामले में धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(रिपोर्ट- नवीन वैष्णव )