होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला पटवारी की बेटी का रो रोकर बुरा हाल, कोर्ट ने घूसखोर महिला को जेल भेजा

05:40 PM Jan 10, 2023 IST | Sanjay Raiswal

अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अजमेर की टीम ने रिश्वत लेते महिला पटवारी दर्शना सबल को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने अरोपी दर्शना को जेल भेजने के आदेश दिए। वहीं दर्शना की तीन साल की बेटी यह दूरी सहन नहीं कर पा रही थी। वह बुरी तरह से कोर्ट में रो रही थी। उसके परिजन उसे चुप करवा रहे थे, लेकिन मां को पुलिस हिरासत में देखकर बेटी का बुरा हाल हो गया। आरोपी दर्शना मीडिया के कैमरे से खुद के चेहरे को छिपाती रही।

एसीबी के सहायक निदेशक (अभियोजन) सत्यनारायण चितारा ने बताया कि परिवादी मोहन रावत ने एसीबी को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि खानपुरा की पटवारी दर्शना सबल उसके पिता की मौत के बाद उनके नामांतरण खोलने के नाम पर रिश्वत राशि की डिमांड कर रही है। जिस पर एसीबी की सीआई मीरा बेनीवाल ने वेरिफिकेशन करवाया। पटवारी दर्शना ने परिवादी से 2 हजार रुपए प्राप्त किए। इसके बाद 8 हजार रुपए के रंग लगे नोट के साथ दर्शना को गिरफ्तार किया गया। चन्द्रवरदाई नगर बी ब्लॉक निवासी दर्शना सबल को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं।

पति बैंक में है मैनेजर…

एसीबी के अधिकारिक सूत्रों की मानें तो पटवारी दर्शना सबल के पति अभिषेक बैंक में मैनेजर है और इनके तीन साल की बेटी भी है। मां से दूरी होने के कारण बेटी खासा परेशान है। न्यायालय में दर्शना की पेशी के दौरान उसकी बेटी रोती बिलखती हुई नजर आ रही थी और उसका बुरा हाल था। आरोपी दर्शना को गिरफ्तार कर रात भर सिविल लाइन थाने में रखा। जिसके बाद उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां पर न्यायालय ने 24 जनवरी तक के लिए उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं।

Next Article