For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

महिला पटवारी 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी को 8 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
02:09 PM Jan 09, 2023 IST | Anil Prajapat
महिला पटवारी 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अजमेर। अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी को 8 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महिला पटवारी ने विरासत के म्यूटेशन खोलने की एवज में घूस ली थी। पूर्व में भी वैरीफिकेशन के दौरान भी 2 हजार रूपए की रिश्वत राशि पटवारी ले चुकी थी।

Advertisement

एसीबी के डीआईजी समीर कुमार सिंह ने बताया कि एसीबी को एक परिवादी ने शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसकी कृषि भूमि खानपुरा में है। उसके पिता की मृत्यु के बाद उसके नाम विरासत के आधार पर म्यूटेशन खोलने के नाम पर पटवारी चन्द्रवरदाई नगर बी ब्लॉक निवासी दर्शना सबल रिश्वत की मांग कर रही है। रिश्वत राशि नहीं देने पर म्यूटेशन नहीं खोलने की भी धमकी दी गई है।

शिकायत का पुलिस निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने सत्यापन करवाया। जिसमें दर्शना ने 2 हजार रूपए की रिश्वत प्राप्त की साथ ही 8 हजार रूपए बाद में लेने की बात हुई। एसीबी की टीम ने पटवारी से परिवादी की हुई बातचीत के आधार पर रंग लगे नोट देकर भेजा। जैसे ही परिवादी ने रिश्वत की रकम पटवारी दर्शना को दी। तुरंत एसीबी की टीम मौके पर पहुंची।

पटवार घर में ही ली रिश्वत

टीएलओ पुलिस निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने बताया कि पटवारी दर्शना सबल ने परबतपुरा स्थित पटवार घर में अपनी टेबल पर बैठे बैठे ही रिश्वत की राशि प्राप्त की। इसके बाद टीम को देखते ही एक फाइल के नीचे यह रकम छिपा दी। एसीबी की टीम ने फाइल के नीचे से यह रिश्वत की राशि जब्त कर ली है और पटवारी दर्शना को गिरफ्तार भी कर लिया है।

.