होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

मार्च तिमाही के बाद इस बैंक के निवेशक हुए गदगद, झुनझुनवाला की है 3.8% हिस्सेदारी

02:54 PM May 08, 2023 IST | Mukesh Kumar

फेडरल बैंक (Feberal Bank LTD) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। मार्च तिमाही 2023 में कंपनी का शुद्ध लाभ 67 फीसदी बढ़कर 902.61 करोड़ रुपए हो गया है। बैंक के मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन का असर आज शेयर बाजार में देखने को मिला है। 8 मई 2023 को यह स्टॉक 129.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, इसका 52 वीक का हाई लेवल 143.40 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 82.50 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 27,041 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

झुनझुनवाला की हिस्सेदारी?
मार्च तिमाही के लास्ट तक राकेश झुनझुनवाला के नाम पर 2,45,00,000 शेयर और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम पर 4,82,13,440 शेयर दिखा रहा था। झुनझुनवाला फैमिली के पास फेडरल बैंक के 3.48 साझेदारी है। वहीं इस बैंक पर कई कंपनियों ने भरोसा जताया है। इसके साथ बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा है कि 2 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 50 फीसदी मतलब 1 रुपए का डिवडिडेंड देने पर सहमति जताई है। इस डिविडेंड पर अंतिम निर्णय एनुअल जनरल मीटिंग में किया जायेगा।

फेडरल बैंक तिमाही नतीजे

पिछले फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध ब्याज 1,909.29 करोड़ रुपए रही, जो मार्च 2020 के 1525 करोड़ रुपए से 25.18 फीसदी ज्यादा है। बैंक ने कहा है कि सकल गैर निष्पादित आस्तियां फंसा कर्ज मार्च 2022 की तुलना में मार्च 2023 में कम होकर 2.36 फीसदी पर आ गया है। फेडरल बैंक का पूरे फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में नेट प्रॉफिट 59.31 फीसदी बढ़कर 3010.29 करोड़ रुपए रहा है।

फेडरल बैंक लिमिटेड एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है जिसका मुख्यालय अलुवा, कोच्चि, केरल में है। बैंक की भारत में विभिन्न राज्यों में फैली 1,370 शाखाएँ हैं। विदेशों में अबू धाबी, कतर, कुवैत, ओमान और दुबई में इसके प्रतिनिधि कार्यालय भी हैं।

Next Article