टोंक में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है मामला
टोंक। राजस्थान के टोंक में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को लाठी से पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना टोंक जिले के बाड़ा जेरिकिला गांव की है। वारदात के बाद से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।
थाना प्रभारी घनश्याम मीणा ने बताया कि बीती रात जोगिंदर अपने पिता नाथू लाल बैरवा से खर्चे के लिए पैसे मांग रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि इससे खफा होकर जोगिंदर ने अपने पिता नाथूलाल पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में नाथू लाल बैरवा बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। गंभीर घायल पिता को परिवार के बाकी सदस्य टोंक अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों प्राथमिक उपचार दिया। उपचार के दौरान नाथूलाल के गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया।
परिवार के सदस्य गंभीर हालत में नाथूलाल को लेकर जयपुर के लिए निकले। इस दौरान घायल नाथूलाल ने चाकसू के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने शव को टोंक लाकर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच में जुटी हुई है।