For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

किसान के दुधारू पशुओं ने चारा खाने के पश्चात एक के बाद एक 5 पशुओं ने दम तोड़ा

लक्ष्मणगढ़ में एक किसान के 5 दुधारू पशुओं ने चारा खाने के बाद एक 15 मिनट के अंदर ही दम तोड़ दिया।
05:02 PM Feb 13, 2023 IST | BHUP SINGH
किसान के दुधारू पशुओं ने चारा खाने के पश्चात एक के बाद एक 5 पशुओं ने दम तोड़ा

अलवर। लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरसाना में सरदार खान पुत्र चंद्रू खांन अपनी दुधारू पशुओं को खड़साधी करके जैसे ही पशुओं के ठाड़ में चारा डाला और पशुओं ने जैसे ही चारा खाना शुरू किया तो 15 मिनट के अंदर एक के बाद एक पांचों पशुओं ने दम तोड़ दिया। जिसमें एक दुधारू गाय तीन दुधारू भैंस व एक पाडे की मौत हो गई। किसान कभी डॉक्टर को बुलाता है कभी दवा लेकर आता है। देखते-देखते पांच पशुधन खूटे पर बंधे-बंधे दम तोड़ जाते हैं। किसान भी रोने लगा और किसान का दुधारू पशुओं से भरा आंगन खाली हो गया।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-बैंक में दिनदहाड़े 12 लाख की लूट, ग्राहक बनकर आया बदमाश और बैंक अधिकारी की बाइक से हुआ फरार

किसान के पूरे परिवार में अब इस तरह विलाप हो रहा है जैसे कोई परिवार का सदस्य चला गया हो। किसान बेशुद्ध हो गया और सूचना धीरे-धीरे मोहल्ले पड़ोस और गांव में फैली लक्ष्मणगढ़ प्रशासन को भी सूचना दी जिस पर कानूगो राजेश मीणा मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सा विभाग टीम में डॉक्टर राकेश मीणा नंदकिशोर व पुलिस प्रशासन से जांच अधिकारी एसआई मुरारी लाल मीणा कास्टेबल मुकेश चंद्र मौके पर पहुंचा। मृत दुधारू पशुओं को किसान के आंगन से जेसीबी ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा उन्हें जंगल में ले जाकर आ गया जहां चिकित्सकों के द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शवों को दफनाया।

यह खबर भी पढ़ें:-वेलेंटाइन वीक में रोमांटिक हुई बुजुर्ग महिला ने दिया फूल, पति ने कर डाली ऐसी हरकत, देखें वीडियो

पीड़ित किसान सरदार खान के पुत्र अरशद ने बताया कि हमारा लगभग 300000 से अधिक के पशुधन का नुकसान हुआ है। वही पशुओं के दूध को बेचकर ही अपना जीवन यापन करते थे अब हमारा आंगन खाली है रोने के सिवा हमारे पास कुछ नहीं है आप परिवार की गुजर विसर कैसे हो पाएगी। ग्रामीण लोग परिवार जनों को ढांढस बांधते रहे हैं। मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन शर्मा ग्राम सरपंच प्रभु दयाल मीणा उप प्रधान योगेश पटेल उर्फ बल्ला सहित अनेकों ग्रामवासी मौजूद रहे।

.