For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

महंगाई में आई गिरावट, 18 महीने के सबसे निचले स्तर पर Inflation Rate, जनता के लिए बड़ी राहत

06:00 PM May 12, 2023 IST | Jyoti sharma
महंगाई में आई गिरावट  18 महीने के सबसे निचले स्तर पर inflation rate  जनता के लिए बड़ी राहत

कर्नाटक चुनाव में जिस महंगाई का मुद्दा जोर-शोर से उछला, उस महंगाई को लेकर सरकार ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं। जिसमें जनता को महंगाई से राहत मिलते दिखाई दे रही है। इन आंकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है। इस नए वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में यह महंगाई दर घटकर 4.70 फ़ीसदी पर जा पहुंची है, जो इससे पहले मार्च में 5.66 फीसदी थी।

Advertisement

18 महीने के सबसे निचले स्तर पर महंगाई दर

इसके अलावा खाद्य महंगाई दर 4% से घटकर 3.87% पर आ गई है, जो कि इससे पहले मार्च में 4.79% थी। इसका मतलब है कि खाने-पीने वाली चीजों पर भी महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है और तो और यह लगातार तीसरा महीना है जब महंगाई दर में गिरावट आई है और यह बीते 18 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंची है।

RBI से सस्ते कर्ज की उम्मीद

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 6 से 8 जून तक मॉनिटरिंग पॉलिसी को लेकर बैठक करेगा। इसके बाद 8 जून को आरबीआई इस बैठक में लिए गए फैसले के ऐलान करेगा, जिसमें सस्ते कर्ज की उम्मीद सबसे ज्यादा लगाई गई है। क्योंकि बीते महीनों में आरबीआई ने लगातार रेपो रेट को बढ़ाया है, जिससे कर्ज काफी महंगा हो गया है।

.