असली पुलिस के हत्थे चढ़े नकली पुलिसकर्मी, राहगीरों से ऐसे करते थे लूटपाट
अलवर। सदर थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी बनकर लोगों को लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों खुद को पुलिस की स्पेशल टीम का सदस्य बताकर लोगों को रास्ते में रोककर तलाशी लिया करते थे। इस दौरान लोगों के पास मिलने वाले पैसे मोबाइल फोन व सामान लूटकर फरार हो जाते थे। सदर थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से मामले की पूछताछ कर रही है।
पुलिस की जानकारी में दोनों आरोपी अलवर निवासी बताए गए है। पुलिस उपाधीक्षक अमित चौधरी ने बताया कि सैमला खुर्द गांव निवासी परिवादी नसीब खान ने सदर थाना पुलिस को एक रिपोर्ट दी कि पुलिस की स्पेशल टीम का सदस्य बता कर दो लोगों ने लूटपाट की गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी बाइक से जा रहा था तब इलाके कि मथुरा रेलवे पुलिया के पास दो युवकों ने उसे तलाशी के नाम पर रोका।
इस दौरान उसके पास रखे 45 हजार रुपए व उसका मोबाइल फोन ले लिया। उसके बाद भी आरोपी फोन करके उसको धमकी देकर पैसे मांग रहे थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की आरोपियों की तलाश शुरू की। जिस नंबर से पीड़ित को फोन किया इस फोन को सर्विलांस व अन्य तकनीकी टीम की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की व दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से जुड़ी हुई जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया है। पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर परिवादी से लूटपाट की हैं। जिस तरह से इन्होंने घटना को अंजाम दिया। उससे साफ है कि आरोपियों ने पहले भी लोगों को लूटा होगा। इसलिए पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।