For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सिंगापुर में वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए करवाई फर्जी शादी, अब भारतीय मूल के बुजुर्ग को 6 माह की जेल  

07:37 AM Apr 28, 2023 IST | Supriya Sarkaar
सिंगापुर में वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए करवाई फर्जी शादी  अब भारतीय मूल के बुजुर्ग को 6 माह की जेल  

सिंगापुर। भारतीय मूल के एक 73 वर्षीय बुजुर्ग को प्रवासी लाभ हासिल करने के लिए अपने एक सहकर्मी और अपनी भतीजी की शादी कराने के आरोप में छह महीने की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2016 में मीरान गनी नागूर पिचाई ने भारतीय मूल के अब्दुल कादर कासिम (55) को अपनी भतीजी नूरजान अब्दुल करीम (58) से शादी करने के लिए पूछा।

Advertisement

नूरजान सिंगापुर की निवासी है और आर्थिक रूप से खराब स्थिति में थी। शादी के बदले में मीरान ने अपनी भतीजी को अपने सहकर्मी की प्रायोजक बनने को राजी कर लिया। एक अखबार ने बुधवार को बताया कि नागूर ने अपनी भतीजी को अपने सहकर्मी का प्रायोजक बनाया, क्योंकि सिंगापुर में अल्पकालिक यात्रा पास के लिए आवेदकों को आमतौर पर एक स्थानीय प्रायोजक की आवश्यकता होती है, इससे सिंगापुर में प्रवास को प्रवेश की तारीख से 89 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है।

अब्दुल अपने अल्पकालिक यात्रा पास का विस्तार करना चाहता था, जबकि नूरजान आर्थिक तंगी से गुजर रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल ने नूरजान को 25,000 सिंगापुरी डॉलर का भुगतान किया और मीरान को 1,000 सिंगापुरी डॉलर मिले । इसके बाद 17 सितंबर 2016 को दोनों ने निकाह कर लिया।

दस साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान 

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 28 सितंबर को मीरान को ‘इमिग्रेशन एं ड चेकपॉइंट्स अथॉरिटी’ के अधिकारियों ने ‘इमीग्रेशन एडवांटेज’ हासिल करने के लिए फायदे के लिए शादी कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में मीरान और अब्दुल को छह  महीने तथा नूरजान को सात माह सजा हुई। सिंगापुर के कानून के मुताबिक, किसी को भी प्रवासी लाभ प्राप्त करने के लिए सौदेबाजी की शादी करने का दोषी पाए जाने पर दस साल तक की जेल या 10,000 सिंगापुर डॉलर तक का जुर्माना या दोनों हो सकता है।

(Also Read- जिनपिंग के मार्स रोवर की कहानी, अग्नि देव मंगल ग्रह पर हो गए अचेत)

.