For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Churu: राष्ट्रीय पक्षी मोर में फैल रहा आई फ्लू! ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चूरु जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव गाजसर में नगर परिषद व राजकीय भरतिया अस्पताल द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट व ठोस कचरा डाले जाने की वजह से फैल रहें संक्रमण से राष्ट्रीय पक्षी मोर, नीलगाय व पक्षियों में आई फ्लू बढ़ता जा रहा है।
06:40 PM Aug 21, 2023 IST | Kunal bhatnagar
churu  राष्ट्रीय पक्षी मोर में फैल रहा आई फ्लू  ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

(कौशल शर्मा) Churu News: चूरु जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव गाजसर में नगर परिषद व राजकीय भरतिया अस्पताल द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट व ठोस कचरा डाले जाने की वजह से फैल रहें संक्रमण से राष्ट्रीय पक्षी मोर, नीलगाय व पक्षियों में आई फ्लू बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में सरपंच सुरेंद्र प्रजापत ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा व समस्या के समाधान की बात रखी है।

Advertisement

गांव में रहना हो गया दूभर

ग्रामीण ने बताया कि वन भूमि पर डाले जा रहे बायोमेडिकल वेस्ट कचरा हमारे गांव में डाला जा रहा है जिसके कारण गांव में बहुत सी बीमारियां फैल रही है। जिसकी वजह से गांव में बीमारियां बढ़ती जा रही है लोगों का गांव में रहना दूभर हो गया है और पशु पक्षियों में भी इसका दुष्प्रभाव देखा जा रहा है।

बायोमेडिकल कचरे की वजह हो रही समस्या

ग्रामीण सतीश प्रजापत का कहना है कि बायोमेडिकल वेस्ट व ठोस कचरे की वजह से गांव में बहुत सी बीमारियां फैल रही है। जिला कलेक्टर को हमारे द्वारा ज्ञापन दिया गया है उन्होने हमे CMHO के पास जाने के लिए कहा है।

कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से मिलकर नगर परिषद व बायोमेडिकल वेस्ट डालने वाली कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान सरपंच सुरेंद्र प्रजापत, विक्रम सिंह, सतीश कुमार, मुकेश, भागीरथ, हेतराम, लालचंद, विकाश, बनवारी लाल, रमजान, अनवर, महबूब सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

.