होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ATM से पैसे निकालने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 साल में निकाले 11 करोड़, शातिर ठग ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने साइबर ठगी के पैसे निकालने वाली गैंग के तीन ठगों को एटीएम बूथ के पास से गिरफ्तार किया है।
11:56 AM Jan 12, 2023 IST | Anil Prajapat

अलवर। गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने साइबर ठगी के पैसे निकालने वाली गैंग के तीन ठगों को एटीएम बूथ के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से आठ एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, एक स्वीप मशीन, सवा लाख रुपए की नगदी और एक कार जप्त की है। पकड़े गए ठग शातिर अपराधी है और तीन साल में ग्यारह करोड़ रुपए की राशि निकाल चुके है। थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया की लगातार लोगों के साथ होनी वाली ठगी की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार सायबर अपराधों की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी ताराचंद जिला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और गठित टीम द्वारा सायबर ठगी के अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर मुखबिर लगाए गए।

मुखबिर तंत्र के आधार पर मिले इनपुट पर कुछ सायबर ठगों को चिन्हित किया गया तथा टीम द्वारा लगातार उन पर निगरानी रखी गई। इसी दौरान ग्यारह जनवरी को गस्त के दौरान सूचना मिली कि एक सफेद रंग की क्रेटा गाडी जिस पर टैम्परेरी नम्बर डले हुए है। जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए है, जो जगह-जगह एटीएम मशीनों से विभिन्‍न बैंकों के एटीएम कार्डो द्वारा रूपये निकालते हुए घूम रहे है। जो अब गोविंदगढ़ कस्बा के एटीएम मशीनों से रुपये निकालने की फिराक में है। इस सूचना पर कस्बा गोविन्दगढ में एक क्रेटा गाडी रंग सफेद पीएनबी एटीएम के पास खडी हुई थी । जिसमें तीन व्यक्ति बैठे दिखाई दिए, जो पुलिस जाब्ता व सरकारी गाड़ी को देखकर गाडी स्टार्ट करके चलने लगे। जिनको मौके पर हीं दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी कय्यूम निवासी थाना जुरहरा भरतपुर, कैफ खां निवासी सहसन पुलिस थाना जुरहरा भरतपुर जहीर खां निवासी सहसन पुलिस थाना जुरहरा भरतपुर है। आरोपियों के कब्जे से 1,25,000 रुपये नगद, 4 मोबाइल, 8 एटीएम कार्ड, 1 स्वाईप मशीन व 1 क्रेटा गाड़ी को बरामद किया।

ऐसे देते थे ठगी की वारदात को अंजाम

गहनता से पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों ने बताया कि हमारे साथी राहुल निवासी धानका व याहया खा निवासी धानका जो विभिन्‍न तरीको से आनलाइन ठगी कर विभिन्‍न बैंकों के खातों में से लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे डलवाते थे और उन पैसों को हम तीनो मिलकर विभिन्‍न एटीएम कार्डों से निकालकर अपना अपना कमीशन काटकर शेष पैसों को राहुल निवासी धानका व याहया खां निवासी धानका को दे देते हैं। जो एटीएम कार्ड हमारे पास हैं। उन कार्डधारकों को भी हम 500-500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से देते थे। जिनमें कुछ कार्ड हमारे परिवार के सदस्यों के नाम से बनवा रखे हैं। फिलहाल, पकड़े गए आरोपी पुलिस अभिरक्षा में चल रहे हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है और आरोपियों के कब्जे से बरामद एटीएम कार्डों व राशि के सम्बन्ध मे सम्बन्धित बैंकों से जानकारी की जा रही है।

साइबर ठग जिन खातों में पैसे डलवाते है उनके खाताधारकों के बारे में जानकारी की जा रही है। आरोपियों के साथी ठग राहुल निवासी धानका व याहया खा निवासी धानका की तलाश की जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व मे दर्ज कर आपराधिक प्रकरणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित पुलिस थाने से जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बरामद मोबाइल के अवलोकन से यह तथ्य सामने आये है कि आरोपी पिछले 2-3 साल में सैक्सटॉर्शन से ऑनलाईन ठगी कर लोगों से करीब 11 करोड़ रुपए की राशि की ठगी कर चुके हैं।

Next Article