होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ट्रेन से गुजरात ले जाई जा रही महंगी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

जमेर की जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन से गुजरात ले जाई जा रही अवैध महंगी शराब जब्त कर एक आरोपी को दबोचा है।
03:08 PM Feb 07, 2023 IST | Anil Prajapat

अजमेर। अजमेर की जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन से गुजरात ले जाई जा रही अवैध महंगी शराब जब्त कर एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी प्लेटफार्म 1 पर 4 ट्रॉली बैग लेकर बैठा था। वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को देखते ही उसके चेहरे की हवाइयां उड़ गई। जिससे पुलिस को संदेह हुआ और उनकी तलाशी लेने पर उसमें से महंगी शराब बरामद हुई। आरोपी जयपुर के बगरू का रहने वाला है।

जीआरपी थानाधिकारी फूलचंद ने बताया कि डीएसटी टीम प्रभारी मनोज चौहान व उनकी टीम प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 पर चार ट्रॉली बैग लेकर एक युवक बैठा हुआ था। पुलिस को अपने पास आता देख उसके चेहरे की हवाइयां उड़ गई। जिस पर पुलिस को उन दोनों पर संदेह हुआ।

डीएसटी प्रभारी मनोज चौहान ने जब पूछताछ की तो पहले वह लगेज होने की बात कहता रहा लेकिन जब बैग चैक किए तो उसमें से महंगी शराब की बोतलें मिली। आरोपी के कब्जे से कुल 48 बोतल शराब की जब्त की गई है। बगरू निवासी संदीप कुमार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जयपुर से खरीदकर लाने की कबूली बात

थानाधिकारी फूलचंद ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने जयपुर से शराब खरीदकर अहमदाबाद में महंगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाने की बात कबूल की है। पुलिस फिलहाल आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है साथ ही आरोपी से शराब खरीदने व इसमें और कौन लिप्त है, इस संबंध में भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

(नवीन वैष्णव)

Next Article