For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

हर शेयर पर 30 रुपए का डिविडेंड बांट रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट की तारीख का किया अनाउंसमेंट

04:25 PM Oct 02, 2023 IST | Mukesh Kumar
हर शेयर पर 30 रुपए का डिविडेंड बांट रही कंपनी  रिकॉर्ड डेट की तारीख का किया अनाउंसमेंट

Accelya Soultions India Ltd Share Price : एक्सेल्या सोलशन्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों लांग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। वहीं कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है। एक्सेल्या सोलशन्स इंडिया लिमिटेड ने अपने योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 30 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 3 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-1 अक्टूबर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानिए डिटेल

कंपनी ने की रिकॉर्ड डेट की घोषणा
शेयर बाजारों को दी सूचना में एक्सेल्या सोलशन्स इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 300 फीसदी का डिविडेंड देने का फैसला किया है। जिसकी वजह से योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 30 रुपए का फायदा होगा। बता दें कि कंपनी ने डिविडेंड के लिए 6 अक्टूबर 2023 यानी शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट घोषित कर रखा है।

20 साल में बनाया मालामाल

एक्सेल्या सोलशन्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों लांग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 13 मार्च 2003 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 27.25 रुपए के भाव है। जो 2023 में बढ़कर 1600 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 4000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 20 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का दांव लगाया होता तो वर्तमान में वो 60.12 लाख रुपए का मालिक होता।

जानिए कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 3.41 फीसदी की तेजी के साथ 1631 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में एक्सेल्या सोलशन्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को 43.60% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 0.72 फीसदी और छह महीनों में 29.75% का अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। पिछले पांच दिनों में यह शेयर अपने निवेशकों को 6.51% का रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 वीक का हाई लेवल 1749.95 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 1042.85 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 2435 करोड़ रुपए है।

.