5000 हजार रुपए के पार जायेगा यह मल्टीबैगर शेयर, ब्रोकरेज ने कहा, खरीद लो, मोटा होगा मुनाफा
एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (Escorts Kubota Ltd) के शेयरों में मंगलवार को 4 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 6.57% की तेजी के साथ 3352.60 रुपए पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी कारण है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स ने इस शेयर पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, यह शेयर अगले 12 महीनों में 5000 रुपए के पार पहुंच सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023 में होगी पैसों की बारिश, सरकार करेगी मोटी कमाई, 5 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ!
ब्रोकरेज फर्म ने दी ये सलाह
डीएएम कैपिटल ने एस्कॉर्ट्स पर 'Buy' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 3200 रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए कर दिया है। आंकड़ों की देखें तो पिछले 6 महीने में यह शेयर 80.02% तक उछल चुका है। बता दें कि कंपनी के प्रबंधन की एक बैठक के बाद डीएएम कैपिटल ने कहा है कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा के साथ अपने विलय से तालमेल निर्माण पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि कंपनी को अपने-अपने बाजारों में दोनों ब्रांडों के तालमेल और सापेक्ष ताकत के जरिए से अपनी बाजार साझेदारी में विस्तार देखने की उम्मीद है।
3 साल में बनाया मालामाल
एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (Escorts Kubota Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 3 अप्रैल 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह शेयर 592 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 3400 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवशक की रकम को 5 गुना से अधिक बना दिया है।