Sconet Technologies IPO Listing : आईपीओ की बाजार में धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन निवेशक हुए मालामाल
एस्कोनेट टेक्नोलॉजी आईपीओ (Sconet Technologies IPO) की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई है। कंपनी ने लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। इस कंपनी की लिस्टिंग 245% के प्रीमियम के साथ 290 रुपए पर हुई है। कंपनी के योग्य निवेशकों को 251% का फायदा हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश
कंपनी के शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 275.50 रुपए के लेवल पर आ गया है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 80 रुपए से 84 रुपए प्रति शेयर था।
एक लॉट में मिले थे 1600 शेयर
खुदरा निवेशकों के लिए कंपनी ने एक लॉट में 1600 शेयर रखें हैं। जिसमें एक निवेशक को 1,34,400 रुपए का दांव लगाना पड़ा था। यह आईपीओ 16 फरवरी से 20 फरवरी तक खुला था। शेयरों का अलॉटमेंट 21 फरवरी 2024 को की गई थी। बता दें कि आईपीओ का साइज 28.22 करोड़ रुपए का है। कंपनी ने 33,6 लाख फ्रेश शेयर जारी किए हैं।
बता दें कि एस्कोनेट टेक्नोलॉजी आईपीओ को अंतिम दिन 507 गुना सब्सक्राइव किया गया था। आखिरी दिन रिटेल कैटगरी में 553.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान आईपीओ को 600 गुना से अधिक निवेशकों ने सब्सक्राइब किया।