For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

धनतेरस पर इस आईपीओ ने की धनवर्षा, निवेशकों को हर शेयर पर मिला 24% तक का मुनाफा

11:53 AM Nov 10, 2023 IST | Mukesh Kumar
धनतेरस पर इस आईपीओ ने की धनवर्षा  निवेशकों को हर शेयर पर मिला 24  तक का मुनाफा

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी की लिस्टिंग मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 19.83 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 71.90 रुपए के लेवल पर हुई है। लेकिन कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर 74.70 रुपए के लेवल तक पहुंच गए है। मतलब इस कंपनी का आईपीओ ने निवेशकों को अबतक 24.5 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। ESAF Small Finance के आईपीओ का प्राइस बैंड 57 रुपए से 60 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था।

Advertisement

3 नवंबर को ओपन हुआ था IPO
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस का आईपीओ 3 नवंबर 2023 को निवेशकों के लिए ओपन हुआ था। इनवेस्टरों के लिए इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 7 नवंबर 2023 तक का मौका था। फाइनेंस कंपनी ने एक लॉट में 250 शेयर रखे थे, जिस वजह से किसी भी रिटेल निवेशकों को कम से कम 15000 रुपए का दांव खेलना पड़ा था। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता था।

88.81 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था IPO
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के आखिरी दिन मतलब 7 नवंबर 2023 को 77 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया था। रिटेल कैटगरी में आखिरी दिन 17.86 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशन इंवेस्टर्स कैटगरी में 88.81 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के माध्यम से 135.15 करोड़ रुपए इकट्ठा किए है। बता दें कि आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए 6.51 करोड़ शेयर जारी किए गए हैं।

.