Stenographer Recruitment 2023: EPFO ने निकाली बंपर भर्ती, 26 अप्रैल से पहले करें आवेदन
Stenographer Recruitment 2023: ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए अच्छी खबर आयी है। लंबे समय से नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा अवसर आया है। बता दें कि एनटीए ईपीएफओ ने सामाजिक सुरक्षा सहायक यानी SSA और स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) के लिए भर्ती निकाली है। EPFO ने कुल 2859 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस वैकैंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और ईपीएफओ ने सामाजिक सुरक्षा सहायक एसएसए और आशुलिपिक के 2859 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च यानी आज से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 अप्रैल 2023 है। इस भर्ती के लिए योग्यता, पदों का विवरण, सेलेक्शन प्रोसेस, आयु सीमा, सैलरी से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।
भर्ती से जुड़ी खास बातें
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है। वहीं ईपीएफओ ग्रुप सी और एसएसए भर्ती नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। उम्र सीमा का मापदंड 26 अप्रैल 2023 के अनुसार किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू- 27 मार्च 2023 से
आवेदन की अंतिम तिथि- 26 अप्रैल 2023
फॉर्म में करेक्शन की तिथि- 27 और 28 अप्रैल 2023
बात करें परीक्षा के आवेदन शुल्क की तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रूपये आवेदन फीस देनी होगी। जबकि एससी, एसटीस, महिला वर्ग, दिव्यांग वर्ग के लोगों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। उम्मीदवार आवेदन की फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
कुल पद- 2859
स्टेनोग्राफर ग्रुप सी- 185
सामाजिक सुरक्षा सहायक (SSA)- 2674
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
स्टेनोग्राफर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए डिक्टेशन: 80 WPM पर 10 मिनट तय किया गया है। वहीं ट्रांसक्रिप्शन: अंग्रेजी 50 WPM / हिंदी 65 WPM तय किया गया है। SSA के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
अंग्रेजी टाइपिंग: 35 डब्ल्यूपीएम या
हिंदी टाइपिंग: 30 शब्द प्रति मिनट
(Also Read- TGT, PGT टीचर के 3120 पदों पर वैकेंसी, एक लाख तक मिलेगी सैलरी, 4 मई से पहले करें अप्लाई)