ENG vs BAN World Cup 2023 : इंग्लैंड ने जीता वर्ल्ड कप का पहला मैच, बांग्लादेश को 137 रनों से हराया
ENG vs BAN World Cup 2023 : न्यूजीलैंड से हार के बाद इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 365 रनों का टारगेट दिया है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 227 रनों पर सिमट गई है। इसके साथ इंग्लैंड ने 137 रनों से शानदार जीत दर्ज की है।
यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023 : Shubman Gill को मिली अस्पताल से छुट्टी, इस बीमीरी वजह से हुए थे भर्ती, रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन
डेविड मलान ने ठोका शतक
बांग्लोदश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान ने शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 140 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान डेविड मलान ने 16 चौके और 5 छक्के जड़े है। इनके अलावा जो रुट ने 82 रनों की शानदार पारी खेली है। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट मेंहदी हसन ने चटकाए है। उन्होंने 8 ओवर में 71 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे है, इनके अलावा शरीफुल इस्लाम ने 3 विकेट चटकाए है।
लिटन दास- मुशफक़ुर रहीम ने जड़े अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास (71) और मध्यक्रम बल्लेबाज मुशफकुर रहीम (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली है। इनके अलावा तौहीद हरीदी ने 39 रनों की तूफानी पारी खेली है।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवल
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्कवुड और रीस टॉप्ले।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।