For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

धमाकेदार अंदाज में हुई EMS की लिस्टिंग, हर शेयर पर हुआ 70 रुपए से ज्यादा का मुनाफा

12:23 PM Sep 21, 2023 IST | Mukesh Kumar
धमाकेदार अंदाज में हुई ems की लिस्टिंग  हर शेयर पर हुआ 70 रुपए से ज्यादा का मुनाफा

वेस्ट वाटर कलेक्शन से जुड़ी कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) ने धमाकेदार अंदाज में शेयर बाजार में एंट्री की है। ईएमएस लिमिटेड के शेयर गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 282.05 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में ईएमएस के शेयर 211 रुपए पर अलॉट हुए थे। मतलब ईएमएस के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को प्रति शेयर 71.05 रुपए का जबरदस्त मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयर 33.7 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

EMS के आईपीओ पर लगा 76 गुना से ज्यादा दांव

ईएमएस का आईपीओ दांव लगाने के लिए 8 सितंबर को खुला था और यह 12 सितंबर 2023 तक ओपन रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों की मानें तो कंपनी का आईपीओ 76.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ईएमएस लिमिटेड के आईपीओ का रिटेल कोटा 30.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

ईएमएस के आईपीओ के क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कोटा में 149.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। जबकि आईएमएस आईपीओ का नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 84.39 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 321.24 करोड़ रुपये का है।

शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे रिटेल निवेशक

ईएमएस लिमिटेड के आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। कंपनी के आईपीओ की 1 लॉट में 70 शेयर थे और 13 लॉट में कुल 910 शेयर हैं। मतलब, ईएमएस लिमिटेड के आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 14770 रुपये और अधिकतम 192010 रुपये का निवेश करना पड़ा। दमदार लिस्टिंग के बावजूद ईएमएस लिमिटेड के शेयर फिलहाल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 275.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

.