Elon Musk ने बदला Twitter का लोगाे, नीली चिड़िया की जगह नजर आ रहा है 'X' का निशान
Twitter Logo : एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है, अब ट्विटर में नीली चिड़िया की जगह 'X' नजर आ रहा है। इसके साथ ही ट्विटर के मालिक ने X.Com को Twitter.com से जोड़ दिया है। इसका मतलब x.com सर्च करने के बाद आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। वहीं ट्विटर ने अपनी प्रोफाइल पिक भी बदलकर 'एक्स' कर दिया गया है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें ट्विटर का लोगो एक्स में बदलते हुए दिखाई दे रहा है। बता दें कि एलन मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदा था। जिसके बाद मस्क ने कंपनी के सीईओ की छुट्टी कर दी थी और ट्विटर में कई बड़े बदलाव किए है।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़
ट्विवर के लोगों को लेकर क्या बोले एलन मस्क
एलन मस्क ने ट्वीट कर अपडेट दी है कि जल्दी ट्विटर के लोगो को बदला जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने टिमटिमाते हुए 'एक्स' की तस्वीर पोस्ट की मतलब अंग्रेजी का यह अक्षर ट्विटर के लोगो में बदल दिया जायेगा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि जल्द ही हम ट्विटर के ब्रांड और धीरे-धीरे, सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।
एलन मस्क ने पहले ही दे दिए थे बदलाव के संकेत
टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कुछ महीने पहले ही ट्विटर में बदलाव के संकेत दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि ट्विटर पूरी तरह से बदलने वाला है, X नाम के प्लेटफॉर्म पर एलन मस्क ना केवल ट्विटर बल्कि अन्य सर्विस भी देंगे। मस्क ने काफी पहले ही ट्विटर को X Corp में बदलाव कर दिया था।