For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

250 रुपए की ये Electricity Saver Device आपका बिजली का बिल आधा कर देगी

Electricity Saver Device जानिए एक ऐसी डिवाईस के बारे में जो आपके लाईट के बिल का आधे से भी कम कर देगा। इसे खरीदना और प्रयोग करना दोनों आसान है।
03:28 PM Aug 25, 2022 IST | Sunil Sharma
250 रुपए की ये electricity saver device आपका बिजली का बिल आधा कर देगी

Electricity Saver Device : गर्मी में पंखे, कूलर, एसी और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाईसेज चलाने के कारण बिजली का बिल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। कई बार तो यह इतना ज्यादा हो जाता है कि मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इसका भुगतान करना भी मुश्किल हो जाता है। इस पोस्ट में आप जानेंगे एक ऐसी डिवाईस के बारे में जो आपके लाईट के बिल को आधे से भी कम कर देगा। इसे खरीदना जितना आसान है, इसका प्रयोग करना उससे भी ज्यादा आसान है।

Advertisement

क्या है Electricity Saver Device

इन दिनों कई कंपनियां पावर सेवर डिवाईसेज बना रही हैं। इन्हें Electricity Saver Device भी कहा जाता है। इन डिवाईसेज को आप महज 250 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक खर्च कर खरीद सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स जैसे Amazon और Flipkart से इन डिवाईसेज को खरीदने पर कई आकर्षक ऑफर भी मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मात्र 11,000 रुपए में खरीदें Honda Activa, साथ में पाएं ये ऑफर्स भी

कैसे काम करती है Electricity Saver Device

इन्हें प्रयोग लेने का तरीका भी बहुत ही आसान है। यह डिवाईस एक प्लग के रूप में आती है, आप अपने किसी भी पावर प्लग में इसे लगा दीजिए। आप चाहे तो इसे मेन लाइन में इलेक्ट्रिसिटी मीटर के बाद भी इंस्टॉल कर सकते हैं या अपने किसी भी रुम के पावर प्लग में उपयोग कर सकते हैं। इस डिवाईस को कॉमर्शियल या रेजिडेंशियल किसी भी लोकेशन पर काम लिया जा सकता है। आप चाहे तो अपने इलेक्ट्रिशियन से भी इस संबंध में राय ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Old coin sell ऐसे सिक्के आपको घर बैठे बना देंगे करोड़पति, यहां जानें बेचने का सही तरीका

इन डिवाईसेज को बनाने वाली कंपनियां दावा करती हैं कि इन डिवाईसेज को लगाने के बाद यह पावर सेवर डिवाईस के रूप में काम करने लगता है। कंपनियों के अनुसार इससे आपका इलेक्ट्रिसिटी का बिल लगभग 40 से 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। हालांकि आप जब भी इस तरह की डिवाईस खरीदें तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर जाकर रिव्यूज पढ़ लेने चाहिए और यदि किसी जानकार के पास आपने इसे देखा है तो उनसे भी राय ले लेनी चाहिए।

.