राजस्थान में फिर गहराया बिजली संकट, कल से 3 दिन रोजाना 3 घंटे होगी बिजली कटौती
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर बिजली संकट गहरा गया है। प्रदेशभर में सोमवार से 3 दिनों के लिए उद्योगों में रोज 3 घंटे (5 से 8 बजे) तक 75 प्रतिशत तक बिजली कटौती की जाएगी। किसानों को कृषि कार्य के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए उद्योगों में बिजली कटौती के आदेश जारी किए हैं।
शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई ऊर्जा विभाग की बैठक में सोमवार से लगातार तीन दिन तक रोजाना शाम पांच से आठ बजे तक 75 प्रतिशत तक कटौती करने का निर्णय लिया है। 125 केवीए क्षमता से अधिक उपयोग वाले उद्योगों में बिजली कटौती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर पावर एक्सचेंज और अन्य स्रोतों से बिजली की खरीद सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने शनिवार को बिजली सप्लाई को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में पावर एक्सचेंज से राज्य को अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की बिजली उत्पादन इकाइयां बंद हो गई है। वही दूसरे राज्यों में बिजली की डिमांड बढ़ गई है। जिसके कारण है कि राजस्थान में पावर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बिजली नहीं पहुंच पा रही है। जबकि कोहरे के कारण इन दिनों कोल इण्डिया और दूसरी कम्पनियों से मिलने वाले कोयले की आपूर्ति में भी देरी हो रही है। जिससे हम डिमांड के अनुरूप बिजली सप्लाई करने में असमर्थ हैं।