होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अब हो जाएं अलर्ट! 1 हजार से अधिक का बिल हुआ बकाया तो कटेगा बिजली का कनेक्शन

07:18 PM Feb 16, 2023 IST | Sanjay Raiswal

अजमेर। प्रदेश की अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बकाया बिल भुगतान के लिए गुरुवार से एक बार फिर से सख्ती शुरू कर दी है। इसके लिए फील्ड अधिकारियों को 1 हजार से अधिक बकाया वाले हर दिन 10 कनेक्शन काटने या राजस्व वसूली लाने का लक्ष्य सौंपा गया है। निगम की ओर से 16 से 28 फरवरी तक राजस्व वसूली का विशेष अभियान चलाया जाएगा। सरकारी महकमों से वसूली के लिए निगम ने अधिशासी अभियंता को नोडल अधिकारी बनाया है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर बकाया करोडो रुपयों की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए गए हैं। निगम का विशेष अभियान दिनांक 16 से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। निर्वाण ने बताया कि इस अभियान के तहत डिस्कॉम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजस्व वसूली करने के लिए उनके प्रतिदिन के लक्ष्य निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान प्रतिदिन डिस्कॉम के कैश काउंटर खुले रहेंगे।

निर्वाण ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक उपखंड के सहायक अभियंता को कनिष्ठ अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी तथा फीडर इंचार्ज की मदद से प्रतिदिन अभियान के दौरान 1 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कम से कम 10 कनेक्शन प्रति फीडर इंचार्ज या तो काटने होंगे या उनसे राजस्व वसूली करनी होगी। निर्वाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वित्तीय वर्ष में निगम ने 102 फीसदी राजस्व वसूली का लक्ष्य लिया है।

इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करें। उन्होंने जनवरी माह तक 99.64 प्रतिशत रिकॉर्ड राजस्व वसूली करने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया तथा साथ ही उम्मीद जताई कि फरवरी माह में चलाए जा रहे इस अभियान के अंत तक निगम शत प्रतिशत से अधिक राजस्व की वसूली करेगा। प्रबंध निदेशक निर्वाण ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि इस अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Article