For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन इस दिन होगा लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

12:20 PM Jan 25, 2023 IST | Mukesh Kumar
honda activa का इलेक्ट्रिक वर्जन इस दिन होगा लॉन्च  जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

महंगे पेट्रोल के कारण आम जनता अब इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ आकर्षित हो रही है। दोपहिया वाहन कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में होंडा कंपनी एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है। कंपनी के सीएओ एटसुशी ओगाटा ने कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रिक मॉडल की लॉन्चिंग वाली बात पर सस्पेंस खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा है कि होंडा कंपनी जनवरी 2024 में एक्टिवा का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करेगी।

Advertisement

Honda Activa के इलेक्ट्रिक वर्जन मिलेगी स्वैपेबल बैटरी

इस स्कूटर के इलेक्ट्रिक वर्जन में ग्राहकों को स्वैपेबल बैटरी दी जा सकती है। होंडा ने कुछ दिनों में पहले बैंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के साथ साझेदारी में अपनी बैटरी-स्वैपिंग सर्विस शुरू करने का ऐलान किया था। बता दें कि शुरूआत में नई सर्विस का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के लिए किए जाने की संभावना है। कहा जा रहा है कि होंडा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ लॉन्च कर सकता है। यह स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हो सकता है।

जानिए एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत और फीचर्स
अगर हम होंडा के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लैट सीट, इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, सिल्वर कलर रेल सीट के नीचे रिमूवल बैटरी जैसे दमदार फीचर्स मिल सकते हैं। इस स्कूटर को अलग-अलग डिजाइन और सस्ती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। इस स्कूटर की टक्कर एथर 450X और टीवीएस आईक्यूब, सिंपल एनर्जी वन से हो सकता है। इस स्कूटर की कीमत लगभग 1.20 लाख रूपए से लेकर 1.50 लाख रूपए तक रह सकती है।

.