For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान में चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द! तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, जिलेवार समीक्षा आज

निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनावों की जल्द ही तारीख तय करेगा। भारत निर्वाचन आयोग की टीम लगातार चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है।
09:57 AM Sep 30, 2023 IST | Anil Prajapat
राजस्थान में चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द  तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग  जिलेवार समीक्षा आज

Rajasthan Election 2023 : जयपुर। निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनावों की जल्द ही तारीख तय करेगा। भारत निर्वाचन आयोग की टीम लगातार चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल के तीन दिवसीय राजस्थान दौरे का आज दूसरा दिन है। चुनाव आयोग की टीम आज जिलेवार चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी।

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार दोपहर तीन दिवसीय जयपुर दौरे पर आई भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इसके अलावार भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे्य और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों का जायजा लिया और अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की।

राजनीतिक दलों सहित सभी विभाग के अधिकारियों से चर्चा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त, आयुक्तगण व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके बाद आयोग ने एन्फोर्समेंट एंजेंसियों जैसे राज्य पुलिस, सीपीएफ, आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर विभाग, राज्य की लीड बैंक के समन्वयक, रेलव, केंद्रीय सुरक्षा बल, आबकारी, आयकर, परिवहन, वाणिज्य कर, प्रमुख बैंक, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो और एयरपोर्ट के उच्चाधिकारियों से विधासनभा चुनाव- 2023 के संबंध में चर्चा की।

राज्य स्तर की जा रही तैयारियों को जांचा

इस दौरान राज्य स्तर पर आगामी विधानसभा को लेकर अब तक की गई तैयारियों पर आयोग के समक्ष पावर पॉइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। टीम ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लिया । इस मौके पर उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू, धर्मेन्द्र शर्मा, नितेश व्यास, अजय भादू, ह्रदयेश कुमार, महानिदेशक बी नारायण, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक और सचिव सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आज करेंगे जिलेवार समीक्षा

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दौरे के दूसरे दिन सभी जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, सभी संभागीय आयुक्त तथा समस्त पुलिस रेंज के महानिरीक्षक के साथ बैठक कर विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की जाएगी। इसके पश्चात शाम 7 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार राज्य कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुरा में निर्वाचन विभाग की ओर से लगाई स्वीप प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:-PM मोदी आज छत्तीसगढ़ में…साधेंगे चुनावी समीकरण, आखिर बिलासपुर पर क्यों टिकी है BJP की नजर?

.