For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

एक शाम बेधड़क… म्यूजिकल इवेंट पर ट्रैफिक व्यवस्था के विशेष इंतजाम

रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल में रविवार को सच बेधड़क की ओर से म्यूजिकल ईवनिंग इवेंट होगा।
09:17 AM Jan 15, 2023 IST | Anil Prajapat
एक शाम बेधड़क… म्यूजिकल इवेंट पर ट्रैफिक व्यवस्था के विशेष इंतजाम

जयपुर। रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल में रविवार को सच बेधड़क की ओर से म्यूजिकल ईवनिंग इवेंट होगा। कार्यक्रम में आने वालों के वाहनों की पार्किंग से लेकर यातायात शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। इवेंट में आने वाले मेहमानों की पार्किंग से लेकर यातायात के सुगम, सुव्यवस्थित संचालन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। हजारों की संख्या में समारोह में आने वाले लोगों के लिए आधा दर्जन से अधिक अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

Advertisement

यहां कर सकेंगे अपने वाहन पार्क

वीवीआईपी- वीआईपी- मेहमानों की पार्किंग अल्बर्टहॉल पास एनसीसी कार्यालय की तरफ रहेगी। मीडियाकर्मी, व्यवस्थापकों, कार्यकर्ताओ के वाहनो की पार्किंग म्यूजियम रोड़, अल्बर्टहॉल के पास स्थित पार्किंग, मसाला चौक की तरफ, खाली प्लॉट बरडिया कॉलोनी में रहेगी।

अन्य मेहमान- समारोह के अन्य सभी मेहमानों के वाहनों की पार्किंग महाराजा कॉलेज ग्राउंड, रामनिवास बाग में जेडीए की भूमिगत पार्किंग, रविन्द्र रंगमंच और इसके सामने तरफ हो सकेगी।

रिजर्व पार्किंग- सभी पार्किंग स्थलों में जगह नहीं होने की स्थिति में जेएलएन मार्ग के दोनों तरफ की सर्विस लेन को रिजर्व रखा गया है। वहीं यादगार से एसएमएस अस्पताल तक अरोग्य पथ त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग के पीछे के गेट तक यादगार से मिनर्वा सर्किल तक सभी प्रकार के वाहन को पार्किंग नहीं कर सकेंगे।

त्रिमूर्ति सर्किल से होगा ट्रैफिक डायवर्ट

जेएलएन मार्ग से आने वाले ट्रैफिक को त्रिमूर्ति सर्किल से नारायण सिहं तिराहा, धर्मसिहं सर्किल की तरफ निकाला जाएगा। के वल समारोह में आने वाले वाहनों को ही त्रिमूर्ति सर्किल से आरोग्य पथ तिराहा होकर रामनिवास बाग के पिछले द्वार से आने दिया जाएगा।

रामनिवास बाग में वाहनों का प्रवेश नहीं

न्यूगेट, एमआई रोड, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग में सामान्य यातायात को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इन्हें समानान्तर मार्गों से डायवर्ट कर निकाला जाएगा। सांगानेरी गेट की तरफ से रविन्द्र मंच की ओर भी के वल समारोह में आने वाले वाहन ही आ सकेंगे। वाहन रंगमंच की पार्किंग में पार्क करेंगे। एमडी रोड से म्यूजियम रोड होकर रामनिवास बाग और एमजीडी गेट से रामनिवास बाग के अंदर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। एमआईरोड पर चलने वाली सीटी बसों को आवश्यकतानुसार गर्वमेंट हॉस्टल चौराहा से सरदार पटेल मार्ग पर डायवर्टकिया जाएगा।

सिंधी कैंप वाली बसें भी की होंगी डायवर्ट

एमडी रोड और आरोग्य पथ को आवश्यकतानुसार वन-वे किया जाएगा। सिंधी कैं प से रोडवेज की बसें नारायण सिहं तिराहा से रामबाग, गांधी नगर, टोंक फाटक पुलिया, गोपालपुरा चौराहा, ओटीएस चौराहा, के वी 3 तिराहा, अपेक्स सर्किल, हनुमान तिराहा, जगतपुरा पुलिया, सीबीआई फाटक, खो नागोरियन रोड, गोनेर तिराहा होकर जा सकेंगी। वहीं आगरा रोड से गोनेर तिराहा, खो-नागोरियन रोड, ओटीएस चौराहा होकर सिंधी कैं प जा सकेगी।

.