For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी की एजुकेशनल विजिट, मीडिया स्टूडेंट्स ने जानी प्रिंट, डिजिटल, एफएम की कार्यप्रणाली

06:07 PM Feb 11, 2023 IST | Jyoti sharma
एमजेआरपी यूनिवर्सिटी की एजुकेशनल विजिट  मीडिया स्टूडेंट्स ने जानी प्रिंट  डिजिटल  एफएम की कार्यप्रणाली

जयपुर। महात्मा ज्योति राव फुले विश्वविद्यालय के मीडिया डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने शनिवार को मीडिया इंडस्ट्रियल एजुकेशनल विजिट की। स्टूडेंट्स ने एक मीडिया संस्थान की प्रिंट, डिजिटल व एफएम कार्यप्रणाली की बारीकियां जानी और पत्रकारिता के गुर सीखे। संपादकीय साथियों ने न्यूूज गेदरिंग, रिपोर्टिंग, संपादन, पेज लेआउट और संपादकीय विभाग की संरचना व संपूर्ण कार्यप्रणाली के बारे में स्टूडेंट्स को समझाया।

Advertisement

मीडिया की कार्यप्राणाली की जानकारी

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के तहत आयोजित एजुकेशनल विजिट में स्टूडेट्स ने समाचारों और विभिन्न तकनीकी पक्षों की जानकारी ली। स्टूडेंट्स ने डिजिटल में समय प्रबंधन की आवश्यकता, समाचार और फोटो—वीडियो के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रिंट और डिजिटल में अंतर को भी स्पष्ट किया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने एफएम स्टूडियो में कंसोल पर कार्य करते हुए आरजे की लाइव परफोर्मेंस को देखा।

वहां मौजूद संपादकीय विभाग के साथियों ने विभिन्न समाचारों का उदाहरण देकर रिपोर्टिंग की बारीकियां समझाई। इस अवसर पर मीडिया डिपार्टमेंट की फेकल्टी, एमजेएमसी, बीजेएमसी और पीजी डिप्लोमा के स्टूडेंट्स उपस्थित थे।

.