शिक्षा विभाग आज फिर बनाया रिकॉर्ड, डेढ़ करोड़ लोगों के साथ नया रिकार्ड बनाने का दावा
Jaipur News: शिक्षा विभाग ने आज सूर्य सप्तमी का उपलक्ष में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया,,, प्रदेश के 70 हजार से अधिक स्कूलों में विभाग ने एक साथ सूर्य नमस्कार करवा कर पिछला रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकार्ड बनाने का प्रयास किया,,, सूर्य नमस्कार को लेकर राज्य स्तरीय समारोह जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किया गया,,, हालांकि सूर्य सप्तमी पर देवनारायण जयंती की छुट्टी होने के चलते सूर्य नमस्कार एक दिन पहले करवाया गया।
पिछली बार भी बनाया गया था रिकार्ड
एसएमएस स्टेडियम में आयोजित हुए सूर्य नमस्कार के राज्य स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों ने भी बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पिछली बार 1 करोड़ 33 लाख बच्चों व अभिभावकों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
इस सिलसिले को आगे बढ़ते हुए इस बार डेढ़ करोड़ बच्चों के लक्ष्य के साथ नया रिकार्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है,,, दिलावर ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के बच्चे भी योग कर रहा है और पिछली बार तो मुस्लिम समाज के वक्ताओं ने मंच पर आकर योग करने का आह्वान किया था। इसलिए कोई क्या कहता है ऐसे हमें फर्क नहीं पड़ता सूर्य से प्रकाश सभी समाज व समुदाय लेते हैं इसलिए सभी को सूर्य सप्तमी माननी चाहिए।
शिक्षा विभाग आज फिर बनाया रिकॉर्ड
पिछले साल भी सूर्य सप्तमी पर शिक्षा विभाग ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
एक करोड़ 33 लाख लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर बनाया था रिकॉर्ड
इस बार डेढ़ करोड़ लोगों के साथ नया रिकार्ड बनाने का दावा
प्रदेश के सभी राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों में एक साथ हुआ सूर्य नमस्कार
राज्य स्तरीय प्रोग्राम जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हुआ आयोजित
सूर्य नमस्कार को लेकर छात्र-छात्राओं में नजर आया उत्साह।
रोज सूर्य नमस्कार करवाने के निर्देश
एसएमएस स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित हुए सूर्य नमस्कार के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा सचिव कृष्ण ने कहा कि हमारे बच्चे स्वस्थ व हेल्दी रहे इसलिए हम सूर्य सप्तमी के साथ पूरे साल प्रदेशों में स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित करवाते हैं। साल भर सभी बच्चे प्रार्थना सभा में सूर्य नमस्कार करते हैं इसलिए अब उन्हें सूर्य नमस्कार करने में भी काफी आसानी होती है वह स्वस्थ तन होगा तो स्वस्थ मन के साथ पढ़ाई भी अच्छी करेंगे इसलिए पूरे वर्ष प्रार्थना सभा में रोज सूर्य नमस्कार करवाने के निर्देश दिए हैं।
बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया स्कूली बच्चों का कहना है कि सूर्य नमस्कार करना उन्हें अच्छा लगता है और रेगुलर रूप से स्कूलों में करने से अब उन्हें सूर्य नमस्कार करने में भी काफी आसानी हो गई है,, जिसके चलते वह अब रोज स्कूलों में प्रार्थना सभा में शिक्षकों के साथ सूर्य नमस्कार करते हैं,, कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चों ने बढ़-चढ़कर सूर्य नमस्कार किया वही सूर्य देव की आराधना के साथ मजबूत स्वास्थ्य की कामना की