ECGC ने निकाली ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इस तारीख से पहले करना होगा अप्लाई
ईसीजीसी लिमिटेड में सरकारी नौकरी के लिए बंपर भर्ती निकली है। बता दें कि ECGC यानी निर्यात ऋण गारंटी निगम ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ की विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती की अधिसूचना की भर्ती जारी की है। जो उम्मीदवार इस ईसीजीसी पीओ 2023 भर्ती में रुचि रखता है और भर्ती के योग्य है वो 31 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
इस भर्ती के लिए योग्यता, आयु सीमा और पदों की जानकारी नीचे दी गई है। इसके अलावा भर्ती से सबंधित अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि- 02 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 मई 2023
आवेदन फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख- 31 मई 2023
परीक्षा तिथि- 15 जुलाई 2023
एडमिट कार्ड- परीक्षा से 7 दिन पहले
कितनी होगी आवेदन फीस
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। इसके लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट को 850 रूपये और एससी, एसटी वर्ग के केंडिडेट को 175 रूपये आवेदन फीस देनी होगी। उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ही कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
ईसीजीसी कार्यकारी अधिकारी भर्ती 2023 के अनुसार आयु सीमा का निर्धारण 01 अप्रैल 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा ईसीजीसी पीओ भर्ती नियम 2023 के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
पदों का विवरण
कुल पद-17
जनरल के लिए- 06
ईडब्ल्यूएस के लिए- 02
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए- 05
अनुसूचित जाति के लिए- 02
अनुसूचित जनजाति के लिए- 02