For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Earthquake: चीन से लेकर भारत तक थर्राई धरती, नेपाल में रहा भूकंप का केंद्र

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दोपहर 2:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई है।
03:30 PM Jan 24, 2023 IST | ISHIKA JAIN
earthquake  चीन से लेकर भारत तक थर्राई धरती  नेपाल में रहा भूकंप का केंद्र

Earthquake: नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दोपहर तकरीबन 2:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर के साथ साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी लगभग 30 सेकेंड तक भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। वहीं भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल के कालिका से 12 किलोमीटर दूर था।

Advertisement

भूकंप से बिहार से लेकर हिमाचल तक की धरती कांप उठी। दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। वहीं इसका असर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि नेपाल और चीन में भी हुआ। हालांकि भूकंप से जान माल के नुकसान की कोई भी खबर अभी तक सामने नहीं आई है।

वहीं साल 2023 की शुरुआत से लेकर अब तक दिल्ली में भूकंप (Earthquake) की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 5 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर और कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जिसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किमी दूर हिंदू कुश इलाका था।

.