होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बीकानेर में भूकंप से कांपी धरती, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले

04:03 PM Jan 23, 2023 IST | Sanjay Raiswal

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। दोपहर करीब 1:42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दहशत में लोग घरों से बाहर निकले। तेज कंपन से लोग घबराकर घरों और बिल्डिंग्स से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग एक-दूसरे को फोन कर जानकारी लेने लगे। फिलहाल भूकंप के झटके से किसी तरह के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। वहीं बीकानेर में भूकंप के झटके को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

पिछले साल राजस्थान के कई जिलों में हिली धरती

बता दें कि इससे पहले 9 नवंबर 2022 को प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के अलावा देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वहीं जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, दौसा समेत प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इन जिलों में रात करीब 1:57 बजे भूकंप के झटके लगे। हालांकि किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। राजधानी जयपुर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 रिकॉर्ड की गई। इसका केंद्र हिमालय की गोद में बसे नेपाल के दोती जिले में जमीन से तकरीबन 10 किलोमीटर नीचे था।

अगस्त 2022 में भी आया था भूकंप

बता दें कि इससे पहले अगस्त 2022 में बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 थी। भूकंप का केंद्र 10 किमी नीचे गहराई में था। वहीं 17 अक्टूबर को भी बीकानेर और श्रीगंगानगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Next Article