दूर्वा से बदले किस्मत, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
ऐसा माना जाता है कि परिवार की सुख-समृद्धि काफी हद तक वास्तु शास्त्र पर निर्भर करती है। जिन घरों में वास्तु का ध्यान नहीं दिया जाता,वहां पर नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है । घर में रहने वाले व्याधियों से पीड़ित हो जाते हैं। घर में रखी दूर्वा घास से भी व्यक्ति अपनी किस्मत चमका सकता है। आइये जानते हैं दूर्वा घास को घर में लगाने से क्या लाभ हो सकते हैं-
नकारात्मक ऊर्जा होती है दूर
वास्तु के अनुसार घर में दूर्वा घास लगाने से सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है। इसकी देखभाल करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है और परिवार में खुशहाली आती है।
दूर्वा घास को घर के दक्षिण -पूर्व कोने में लगाना चाहिए। घरेलू कलह को दूर करने में भी दूर्वा घास अहम भूमिका निभाती है। इससे आंतरिक कलह दूर होती है। परिवार जनों में आपस में प्यार बढ़ता है।
ईशान कोण में लगाएं
दूर्वा के पौधे को लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। इसके लिए दूर्वा को ईशान कोण में लगाना चाहिए। इसके अलावा दूर्वा को घर के पास किसी मंदिर में लगा सकते हैं। इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं और आमदनी बढ़ती है।
दूर्वा को रखें हरा-भरा
वास्तुशास्त्र के अनुसार दूर्वा घास को हमेशा हरा-भरा रखना चाहिए। इससे घर में बरकत होती है। इसके लिए नियमित रूप से इसमें पानी और खाद देना चाहिए। समय -समय पर इसे धूप भी लगानी चाहिए।