होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बांसवाड़ा में डंपर ने कार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, गुजरात से शादी समारोह में आ रहे थे तीनों

08:03 PM Feb 09, 2023 IST | Sanjay Raiswal

बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक डंपर और कार में जबदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। यह हादसा सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के भूरा कुआं चौराहे के पास गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार तीनों की बॉडी उसमें बुरी तरह से फंस गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से मृतकों के शव को निकाला जा सका।

थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में कार सवार हंसमुखलाल (59) पुत्र मोहनलाल कलाल निवासी सुरासर दाहोद, गुजरात, जयेश कलाल (50) पुत्र मोहन लाल और रोहित (32) पुत्र भरत लाल की मौत हो गई। तीनों गुजरात के सुखसर गांव रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि तीनों एक ही परिवार के थे। तीनों कार से गुजरात से बांसवाड़ा के दीप वाटिका में एक प्रोग्राम में आ रहे थे।

पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा से गुजरात के दाहोद की तरफ से एक कार आ रही थी। तभी भूरा कुआं के पास सामने आ रहे डंपर से कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में हंस मुखलाल, जयेश कलाल और रोहित की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अलग कराया और तीनों डेड बॉडी को रिकवर किया। थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच भी की जा रही है।

Next Article