होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

माता पार्वती ने दिया था ऐसा श्राप की समुद्र का पानी हो गया था खारा, जानिए पौराणिक कथा के पीछे का रहस्य

जब भगवान भोलेनाथ का समुद्र देव ने किया अपमान तो गुस्सा होकर माता पार्वती ने दिया ऐसा श्राप की समुद्र का सारा जल मीठे से हो गया था खारा। अब समुद्र का जल किसी भी मनुष्य के पीने के लाइक नहीं है।
10:05 AM Dec 06, 2023 IST | BHUP SINGH

कभी समुद्र का पानी दूध की तरह सफेद और पीने में मीठा हुआ करता था। लेकिन क्या आपको पता है एक श्राप के चलते अब समुद्र का पानी किसी मनुष्य के पीने योग्य नहीं है। अगर आप नहीं जानते तो आज हमको इसके पीछे की पौराणिक कहानी बताने जा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि समुद्र का पानी खारा हो गया। पौरणिक कथाओं की मानें तो भगवान शिव को पाने के लिए हिमायल पुत्री पार्वती ने कठोर तपस्सा की थी, उनकी तपस्या के तेज से तीनो लोक भयभीत हो उठे। जब सभी देवता इस समस्या का हल ढूढ़ने लगे थे तब समुद्र देवता ने माता पार्वती के स्वरूप से मोहित होकर उनसे विवाह करने की इच्छा प्रकट की।

यह खबर भी पढ़ें:-Kalashtami 2023: कालाष्टमी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और नियम

समुद्र देव ने महादेव को कहा था भला बुरा

जब माता पार्वती की तपस्या पूरी हुई तब समुद्र देव ने देवी उमा से विवाह करने की इच्छा जाहिर की। उमा ने समुद्र देव की भावनाओं का ध्यान रखते हुए सम्मानपूर्वक कहा कि मैं पहले से ही भगवान शिव से प्रेम करती हूं। यह सुनकर समुद्र देव क्रोधित हो गए और भोलेनाथ को भला बुरा कहने लगे। उन्होंने भगवान शंकर का तिरस्कार करते हुए कहा कि उस भस्मधारी आदिवासी में ऐसा क्या है जो मुझमें नहीं है, मैं सभी मनुष्यों की प्यास बुझाता हूं ओर मेरा चरित्र दूध की तरह सफेद है। हे उमा, मुझसे विवाह के लिए हामी भर दो और समुद्र की रानी बन जाओ।

माता पार्वती ने दिया था समुद्र देव को श्राप

जब समुद्र देव ने महादेव का अपमान किया तो माता पार्वती भोलेनाथ का अपमान सहन नहीं कर पाई। इसके बाद माता पार्वती को समुद्र देव पर बहुत गुस्सा आया और उन्होंने गुस्सा होकर समुद्र देव को श्राप दे दिया कि जिस मीठे जल पर तुम्हें इतना अभिमान और घमंड है। वह जल खारा हो जाएगा और तुम्हारे समुद्र का पानी कोई भी मनुष्य ग्रहण नहीं करेगा। माता पार्वती के श्राप देने के बाद ही समुद्र का पानी खारा हो गया था और मनुष्य के पीने लाइक नहीं रहा।

यह खबर भी पढ़ें:-दिसंबर में महीने में चमकेगी इन 6 राशि वाले लोगों की किस्मत, कॅरियर और बिजनेस में मिलेगी अपार सफलता!

Next Article