DSSSB Recruitment 2023: डीएसएसएसबी में निकली बंपर भर्ती, शीघ्र करें अप्लाई, 7 अप्रैल आवेदन की आखिरी तारीख
DSSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका आया है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी डीएसएसएसबी प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग ने सरकारी पदों पर भर्ती जारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू हो गई थी। वहीं 7 मार्च आवेदन की आखिरी तारीख है। ऐसे में युवा ध्यान दें कि जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर दें।
बता दें कि दिल्ली के एनसीटी ने विभिन्न प्रशिक्षक और अन्य पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी। जिसमें 258 पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार 07 अप्रैल 2023 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में संबंधित योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, वेतन की जानकारी नीचे दी गई है।
खास तिथि
आवेदन शुरू- 09 मार्च 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 07 अप्रैल 2023
आवेदन फीस की अंतिम तिथि- 07 अप्रैल 2023
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क तय किया गया है। सामान्य, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट को 100 रूपये फीस देनी होगी। जबकि एससी, एसटी, सभी महिला या पीएच वर्ग के उम्मीदवार के लिए कोई फीस तय नहीं की गई है। उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से कर सकते हैं।
उम्र सीमा
इस भर्ती में कार्य परिचारक पद के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं अन्य सभी पदों के लिए के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा का मापन 07 अप्रैल 2023 को आधार मानकर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद Recruitment सेक्शन पर क्लिक करके DSSSB Recruitment 2023 पर जाना होगा।
इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर जाकर सभी दस्तावेज़ जैसे- पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण भर दें।
आवेदन पत्र भरने के बाद एक बार जांच लें।
इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
फॉर्म का एक प्रिंट अपने पास भी रखें।