कल जयपुर में बीसलपुर से होने वाली पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित
जयपुर। राजधानी में शुक्रवार को बीसलपुर से होने वाली पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के तहत 2300 एम.एम व्यास की ट्रांसमिशन लाइन में लीकेज मरम्मत के साथ ही बीसलपुर इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर एन.आर.वी. बदलने, आदर्श नगर एवं सुभाष नगर एल.सी.सी. पर वाल्व बदलने और बड़ी चौपड पर मुख्य लाइन के वाल्व की रबर शीट बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते सेन्ट्रल, इस्टर्न व वेस्टर्न फीडर में शुक्रवार को सवेरे 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक पम्पिंग बन्द रहेगी। जिसके कारण सम्पूर्ण जयपुर शहर में सांयकाल के समय में आपूर्ति होने वाली पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी।
जयपुर शहर के अधिकांश हिस्सों में इनमें प्रताप नगर, सांगानेर, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविललाइन, ज्योति नगर, शान्ति नगर, सिन्धी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टेण्ड, सम्पूर्ण चारदीवारी क्षेत्र, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैम्पस, झोटवाडा, विद्याधर नगर, वी.के.आई., मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, आमेर, गोपालबाडी, बनीपार्क, अम्बाबाडी, जगतपुरा, खो-नागोरियान, इन्दिरा गांधी नगर, मुहाना मोड, क्षेत्रों में शाम की पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। चारदीवारी क्षेत्र में मोदीखाना, रामचन्द्रजी चौकडी, घाटगेट चौकडी, बास बदनपुरा 86 व 89, सुभाष नगर व ब्रह्मपुरी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी।