For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

700 रुपए के पार जा सकता है एयरपोर्ट सेवा से जुड़ा शेयर, हाहाकार के बीच बना रॉकेट, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

06:55 PM Feb 28, 2024 IST | Mukesh Kumar
700 रुपए के पार जा सकता है एयरपोर्ट सेवा से जुड़ा शेयर  हाहाकार के बीच बना रॉकेट  एक्सपर्ट बोले  खरीद लो

ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है। यह कंपनी एयरपोर्ट सर्विसेज एग्रीगेटर से जुड़ी हुई है। 28 फरवरी को यह शेयर 4.90% से अधिक की तेजी के साथ 507.50 रुपए पर पहुंच गए हैं। हालांकि दिन के करोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 518.20 रुपए के लेवल को छुआ है। मार्केट एकसपर्ट्स का कहना है कि ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश

700 रुपए के पार जा सकता है कंपनी का शेयर
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है। ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड (DFS) का कवरेज शुरु किया है। मोतीलाल ओसवाल ने ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयरों के लिए 700 रुपए के पार का टारगेट प्राइस दिया है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंडियन एयरलाइन इंडस्ट्री में तेज ग्रोथ से कंपनी को डायरेक्ट मुनाफा मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि एयरलाइन पैसेंजर्स बढ़ने के साथ ही लाउंज एक्सेज वाले बैंक कार्ड्स का चलन बढ़ा है।

सालभर में देखने को मिला 16.20% की तेजी
ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड (DFS) के शेयरों में पिछले एक साल में 16.20% फीसदी का उछाल आया है। बता दें कि कंपनी के शेयर 1 मार्च 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 436.45 रुपए के भाव था। जो कि 28 फरवरी 2024 को बढ़कर 500 रुपए के पार पहुंच गए है। हालांकि YTD पर इस साल यह शेयर 8.09% से अधिक गिर चुका है। ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 846.75 रुपए है। वहीं ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 397 रुपए है। इश्यू प्राइस के मुकाबले ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 397 रुपए है।

.