इस IPO की हुई ड्रीम लिस्टिंग, पहले दिन ही 60% का बम्पर मुनाफा, निवेशकों के खिले चेहरे
शेयर मार्केट में इनदिनों एसएमई कंपनियों की धूम है। शुक्रवार को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग 59.80 फीसदी के प्रीमियम के साथ 39.95 रुपए पर हुई है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 40 रुपये पर हुई है। हालांकि इस आईपीओ की प्राइस बैंड 23 से 25 रुपए था।
पहले दिन लगा 20 फीसदी का अपर सर्किट
लिस्टिंग के बाद उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। जिन निवेशकों ने आईपीओ के शेयर 25 रुपये पर अलॉट हुए होंगे, उन्हें अबतक होड करने पर 92 % का मुनाफा हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर आज 48 रुपए पर इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए है।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ और सब्सक्रिप्शन
इस फाइनेंस बैंक का आईपीओ 12 जुलाई 2023 से 14 जुलाई 2023 तक ओपन हुआ था। तीन दिन के ओपनिंग के दौरान यह आईपीओ 133 गुना सब्सक्राइब किया गया था। लास्ट दिन मतलब 14 जुलाई को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 110.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ का लॉट साइज 600 शेयरों का था। जिसमें एक रिटेल निवेशक को कम से कम 15,000 रुपये का निवेश करना पड़ा था।