DPSDAE Recruitment 2023: 65 पदों पर निकली भर्ती, 15 मई से पहले करें आवेदन, जानिए कौन कर सकते हैं अप्लाई
DPSDAE Recruitment 2023: लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। बता दें कि DPSDAE यानी क्रय और भंडार निदेशालय और परमाणु ऊर्जा विभाग ने जूनियर खरीद सहायक जेपीए और जूनियर स्टोरकीपर के लिए भर्ती जारी की है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए 22 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 15 मई 2023 चलेगी।
बता दें कि इस भर्ती में चयनित युवाओं को बंपर सैलरी मिलेगी। भर्ती को लेकर योग्यता, पोस्ट की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा और वेतन संबंधी जानकारी नीचे दी गई है। वहीं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार DPSDAE की ऑफिशियल वेबसाइट https://dpsdae.formflix.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
भर्ती से संबधित महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख- 22 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 मई 2023
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 15 मई 2023
परीक्षा की तिथि- जून का दूसरा सप्ताह
एडमिट कार्ड उपलब्ध- परीक्षा से सात दिन पहले
कितनी होगी आवेदन फीस
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 200 रूपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी, सभी वर्ग की महिला केंडिडेट और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवार आवदेन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितनी सीटें
कुल पद- 65
UR | EWS | OBC | SC | ST | Total |
12 | 22 | 08 | 23 | 0 | 65 |
आयु सीमा
इस भर्ती में 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक के केंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आयु सीमा का निर्धारण डीपीएस डीएई कनिष्ठ खरीद सहायक अधिसूचना 2023 के अनुसार 15 मई 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। वहीं क्रय और भंडार निदेशालय डीपीएस, परमाणु ऊर्जा विभाग डीएई भर्ती नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
शौक्षिक योग्यता
इस भर्ती में वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 60 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस बीएससी में बैचलर डिग्री या वाणिज्य बीकॉम में स्नातक की डिग्री 60% अंकों के साथ हो। इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस में 60% अंकों के साथ डिप्लोमा होना आवश्यक है।