होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ERCP मुद्दे पर एक बार फिर बरसे डोटासरा, कहा- शेखावत के पास लोगों की प्यास बुझाने का पावर, फिर भी नहीं दे रहे पानी

जयपुर। शुक्रवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ERCP के मुद्दे को लेकर जमकर हमला बोला।
12:54 PM Jan 13, 2023 IST | ISHIKA JAIN

जयपुर। ERCP को लेकर केंद्र और राजस्थान सरकार के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश की गहलोत सरकार और मंत्री इस मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र पर निशाना साध रहे हैं। ERCP को लेकर सीएम गहलोत कई बार केंद्र पर निशाना साध चुके हैं। वहीं आज यानी शुक्रवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ERCP के मुद्दे को लेकर जमकर हमला बोला।

ERCP के मुद्दे को किया जा रहा है दरकिनार

दरअसल कांग्रेस नेता और दूदू विधायक बाबूलाल नगर ने आज कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा था। इस दौरान नागर ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। वहीं इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी शिरकत की थी। इस दौरान वे मीडिया से रूबरू हुए और ERCP को लेकर केंद्र पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 8-9 साल से केंद्र में मोदी सरकार है। NDA का शासन है। जहां जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत है। उसके बावजूद भी हमारे महत्वपूर्ण मुद्दे ERCP पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है। इस मांग को लगातार दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ERCP योजना 13 जिलों की आवश्यकता है, जिसमें जयपुर भी शामिल हैं। लेकिन फिर इसकी ओर किसी का ध्यान नहीं हैं।

‘लोगों की प्यास बुझाने का पावर होते हुए भी नहीं दे रहे पानी’

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कल मैनें गजेंद्र सिंह शेखावत का स्पीच सुना था। उनके भाषणों में जितना दम है, जितना घमंड है, जितनी धमकी वो लोगों को दे रहे है… वो कहते है की हमारी सरकार वापस आएगी तब एक एक को देख लेंगे…मैं समझता हूं कि ऐसे लोग जो किसी पार्टी को रिप्रेजेंट करते हैं उनसे हम क्या सिख लें। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो बाबूलाल नागर जैसे नेता है जो लोगों को ठिठुरन से बचाने के लिए 10 हजार कंबल बांट रहे है। दूसरी तरफ ऐसा नेता है जिसके पास प्यासे लोगों को पानी देने का पावर है। प्रधानमंत्री मोदी भी दो बार कह गए लेकिन बावजूद इसके वो पानी नहीं दे रहे हैं।

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करें बीजेपी- डोटासरा

इस दौरान गोविन सिंह डोटासरा ने यह भी कहा कि बीजेपी और आरएसएस लोगों को बांटने का काम करते है। वो लोगों के जख्म के ऊपर नमक लगाकर उन्हें परेशान करते है। ED, इनकम टैक्स और CBI आदि का दुरूपयोग कर धर्म के आधार पर लोगों को बांटकर वे अपनी राजनितिक रोटियां सेंकते है। उन्हें भी जनता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी को बिना राजनीतिक भेदभाव के दलगत राजनीती से ऊपर उठकर काम करना चाहिए।

Next Article