For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Cyber Fraud होने पर घबराए नहीं, तुरंत करें यहां सम्पर्क, हो जाएगा पैसा रिफंड!

देश में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आते है। जहां लोग लालच में आकर कंगाल हो जाते है, लेकिन अगर आपके साथ साइबर ठगी हो जाए तो उस समय आपको क्या करना चाहिए। कैसे आप अपने साथ हुई ठगी की शिकायत कर सकते है।
04:43 PM Aug 27, 2023 IST | Kunal bhatnagar
cyber fraud होने पर घबराए नहीं  तुरंत करें यहां सम्पर्क  हो जाएगा पैसा रिफंड

जयपुर। देश में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आते है। जहां लोग लालच में आकर कंगाल हो जाते है, लेकिन अगर आपके साथ साइबर ठगी हो जाए तो उस समय आपको क्या करना चाहिए। कैसे आप अपने साथ हुई ठगी की शिकायत कर सकते है। साइबर ठगी से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Advertisement

साइबर फ्रॉड होने या गलती से पैसे दूसरे के खाते में जमा होने पर थोड़ी समझदारी दिखा कर आप खुद को बचा सकते हो। आइये जानते हैं कि साइबर ठगी होने पर क्या करें? साथ ही, गलती से ट्रांसफर होने की स्थिति में कैसे पैसे वापस लाए जा सकते है।

साइबर फ्रॉड होने पर यहां करें सम्पर्क

  • साइबर फ्रॉड की घटना होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल या http://cybercrime.gov.in पर लॉगइन कर तुरन्त शिकायत दर्ज करनी चाहिए।
  • गलती से किसी व्यक्ति के खाते में यूपीआई से धनराशि ट्रांसफर होने पर http://npci.org.in पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करनी होती है।

इन बातों का रखे हमेशा ध्यान

  • ओटीपी/पिन/सीवीवी नंबर कभी भी किसी से शेयर नहीं करें।
  • ऑनलाईन अकान्ट्स/नेटबैंकिग के Alphanumeric special character के साथ complex पासवर्ड को रखें।
  • नाम/मोबाईल नंबर/जन्मतिथि को कभी पासवर्ड नहीं बनाये।
  • लॉटरी/कैशबैक/रिफण्ड/जोब्स/गिफ्ट इत्यादि ऑनलाईन प्रलोभनों से सावधान रहें।
  • UPI पिन व क्यूआर कोड स्कैन का प्रयोग केवल भुगतान करने के लिए किया जाता है, न कि पैसे लेने के लिए
  • Two step verification/Two factor authentication का उपयोग हमेशा सोशल मीडिया में ऑन करके रखें।
  • कस्टमर केयर के नंबर हमेशा आधिकारिक वेबसाईट से ही लें।
  • मोबाईल में GPS/Bluetooth/NFC/hotspot/WiFi आवश्यकता होने पर ही चालू रखे।
  • अनजान लोगों से प्राप्त होने वाली वीडियो कॉल रिसीव नहीं करें और नही फ्रेन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार करें।
  • पब्लिक WiFi में ऑनलाईन शापिंग या बैकिंग ट्रांजक्शन बिल्कुल नहीं करें।
  • अनजान क्यूआर कोड स्केन/लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करें।
  • अनजान व्यक्ति के कहने पर Remote access Apk Anydesk, Teamviewer, Airdrop, Meadmin, Airminer इत्यादि एप्लिकेशन को इंस्टॉल नहीं करें।
  • Automatic forwarding एप्लीकेशन को भी कभी इंस्टॉल या डाउनलोड नहीं करें।
  • वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम वर्दी पहने फोटो या किसी परिचित व्यक्ति का फोटो DP पर दिखाई देने पर तत्काल विश्वास नहीं करें।
  • ऑनलाईन सोशल साईट पर पर्सनल फोटो/वीडियो को शेयर नहीं करें।
  • घर बैठे रुपए कमाने का लालच में नहीं आवे और न ही invest करें।
  • आरबीआई द्वारा स्वीकृत बैकिंग/ नॉन बैकिंग वित्तिय संस्थानों के अधिकृत लोन ऐप से ही लोन लें।

.