REET लेवल 1 व 2 का दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम जारी, जल्द करें ये काम
जयपुर। रीट मेंस लेवल 1 व 2 के सभी रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान में 48000 पदों पर होने जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। बोर्ड द्वारा लेवल-1 और लेवल- 2 में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी 30 जून तक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आगामी प्रक्रिया के लिए बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग मिलेगी। लेवल-1 और लेवल-2 के शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए शुल्क के रूप में चुकाने होंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर इसकी दो प्रति व जमा फीस की प्रति प्रिंट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:-Scholarships 2023: छात्रों को 12-12 लाख की स्कॉलरशिप देगा IIT कानपुर
बता दें कि REET मुख्य परीक्षा रिजल्ट 2023 लेवल 1 में कुल 2 लाख 12 हजार 259 अभ्यार्थी शामिल हुए थे। लेवल 1 और लेवल 2 में सर्वाधिक आवेदन ओबीसी कैटेगरी में हुए थे और सबसे कम एमबीसी में थे । लेवल 2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी कैटेगरी के थे। रीट मुख्य परीक्षा रिजल्ट 2023 लेवल 2 में कुल 7 लाख 52 हजार 706 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल 1 और लेवल 2 में सर्वाधिक आवेदन ओबीसी कैटेगरी में हुए थे और सबसे कम एमबीसी में थे । लेवल 2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी कैटेगरी के थे।
यह खबर भी पढ़ें:-रिजल्ट जारी, 5 जुलाई तक प्रवेश, PTET में मनीष, विकास व हिमांशु ने किया टॉप
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट मैंस लेवल 1 के 21000 पदों पर भर्ती के लिए लेवल 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है लेवल 1 में 41546 अभ्यर्थियों को दो गुना लिस्ट मे शामिल किया गया हैं इन सभी को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।