For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने पेट से निकाली 15 किलो की गांठ

एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने एक बुजुर्ग महिला के पेट से 15 किलोग्राम की गांठ निकाली गई। चिकित्सकों ने दूरबीन से मात्र 2 सेमी. का चीरा लगाकर गांठ को निकाला।
09:33 AM Jan 12, 2023 IST | BHUP SINGH
एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने पेट से निकाली 15 किलो की गांठ

जयपुर। एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने एक बुजुर्ग महिला के पेट से 15 किलोग्राम की गांठ निकाली गई। चिकित्सकों ने दूरबीन से मात्र 2 सेमी. का चीरा लगाकर गांठ को निकाला। बड़ी गांठ को निकालने के लिए चीरा लगाकर सर्जरी की जाती है, लेकिन छोटे से चीरे से सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने इस सर्जरी को पूरा किया। इससे मरीज को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-मकर संक्रांति: बाजार में बिक रहे बड़े-बड़े नेता, कीमत 5 से 50 रु.

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा ने बताया कि भरतपुर की रहने वाली महिला के पेट में दर्द की परेशानी थी। ओपीडी में आई महिला की एमआरआई और बायोप्सी करवाने के बाद डॉक्टर्स को तकलीफ समझ आई।
इसके बाद महिला के पेट में दूरबीन के जरिए छेद करके उस गांठ को पंक्चर किया और उसमें भरे पानी और दूसरे अपशिष्ठ को निकाला।

यह खबर भी पढ़ें:-अब व्हाट्सएप पर दर्ज हो जाएगी ‘चिरंजीवी’ शिकायत, अस्पतालों में इलाज के नाम पर वसूली होगी बंद

गांठ 32 बाई 33 की थी। उसे सिर्फ 2 सेमी. का चीरा लगाकर निकाला गया। अस्पताल के अति. अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेन्द्र बुगालिया, डॉ. हनुमान खोजा, डॉ. नरेन्द्र शर्मा और डॉ. विजय ने यह सर्जरी की।

.